सिख बच्चों के लिए होला-महल्ला को समर्पित खेल स्पर्धा रविवार को
जमशेदपुर । होला-महल्ला के रूप में मनाई जाने वाली सिखों की खेल स्पर्धा का आयोजन 5 मार्च दिन रविवार को मानगो गुरुद्वारा परिसर में स्थित मैदान में किया जायेगा। धार्मिक संस्था धर्म प्रचार कमिटी, जमशेदपुर व गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होला-महल्ला को समर्पित खेल प्रतियोगिता में जमशेदपुर के सिख बच्चे हिस्सा लेंगे।
इस प्रतियोगिता के मद्देनज़र धर्म प्रचार कमिटी, जमशेदपुर के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित कर विभिन्न सब-कमिटियों का गठन कर सभी सदस्यों को उनकी जिम्मेवारी सौंप दी गयी है। गुरशरण सिंह, हरप्रीत कौर, तवलीन कौर, बीबी मनप्रीत कौर व बलजीत संसोआ मेंटर के भूमिका में रहेंगे।
इस दौरान होला-महल्ला खेलों का इतिहास भी बच्चों से साझा किया जायेगा। इस सिलसिले में सभी गुरुद्वारा कमिटियों को सूचित कर प्रत्येक गुरूद्वारे में खेल जानकारी सम्बन्धी पोस्टर भी लगा दिए गए हैं। मानगो गुरुद्वारा के महासचिव के जसवंत सिंह जस्सू ने बताया की इन खेलों में कोई भी सिख भाग ले सकता है तथा स्पर्धा रविवार को सुबह ठीक सात बजे शुरू होगी जबकि खिलाड़ीयों का रिपोर्टिंग टाइम सुबह साढ़े छ: बजे होगा।
खेल प्रतियोगिता इस बार कुछ नए खेलों को शामिल किया जा रहा इसके अलावा छोटे बच्चों के लिए फन गेम्स व महिलाओं के लिए उनके अनुरूप खेलों के आयोजन किये जायेंगे।
गौरतलब है कि यह खेल प्रतियोगिता धर्म प्रचार कमिटी पिछले ग्यारह सालों से ‘होला-महल्ला’ खेल आयोजित करती आ रही है जिसमे शहर के सभी सिख पूरी उत्सुकता से खेलों में अपनी प्रतिभागिता साबित करतें हैं। इस प्रतियोगिता में केवल सिख खिलाड़ी ही भाग ले सकतें हैं।