FeaturedJamshedpurJharkhand

भारतीय विकास मंच की बैठक अटल सामुदायिक भवन ईस्ट प्लांट बस्ती में प्रदेश अध्यक्ष मोहन ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न

भारतीय विकास मंच की एक बैठक अटल सामुदायिक भवन ईस्ट प्लांट बस्ती में प्रदेश अध्यक्ष मोहन ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि यह संघठन पुर्ण रूप से गैर राजनैतिक है यह संघठन सामान्य वर्ग के अधिकार और हितों के लिए संघर्ष और आवाज उठाती है और उठती रहेगी आरक्षण जातिगत आधार पर नहीं होना चाहिए, जिस परिवार में एक बार आरक्षण का लाभ मिल गया उस परिवार में दुसरे को नहीं मिलना चाहिए, सामान्य वर्ग में भी गरीब हैं आरक्षण का लाभ उन्हें भी मिलना चाहिए, पदोन्नति में आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए इन सभी विषयों पर विचार विमर्श किया गया और मई माह के 7 तारीख को झारखंड प्रदेश द्वारा एक चिंतन शिविर आयोजित करेगी, जिसमे जिला और प्रदेश के सभी विशिष्ट चिंतक, नेता, समाजसेवी और बुद्धिजीवियों को आमंत्रित किया गया है इस संघठन में कई लोगों को संरक्षक मंडली,संयोजक मंडल और सलाहकार समिति में शामिल किया जा रहा है बैठक को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश के महासचिव श्री अजय सिन्हा ने कहा यह संगठन सामान्य वर्ग की मूल भूत समस्या जो आरक्षण जातिगत है इस पर कार्य करेंगी सरकारों को पत्राचार,संगोष्ठी और शान्ति पुर्ण आंदोलन के द्वारा संचालित कर अपनी बातों को पहुंचाएगी साल के अंत में एक बृहत सम्मेलन आयोजित कर सामान्य वर्ग को एकात्रित करेगी, जिला अध्यक्ष दुर्गा राव ने कहा युवा पीढ़ी, छात्र और बेरोजगारों की बृहत टीम तैयार कर आरक्षण की वेदना और उससे जुड़ी लाभ और हानि को जन जन तक पहुंचाया जायेगा पुरा वर्ष संघठन पुरे जिला मे सदस्यता अभियान और जन जागरण अभियान चलाएगी बैठक में अमर झा, मनोज आनंद, चंद्र कांत दुबे, अरुण कुमार, देवेंद्र कुमार, दिलीप कुमार झा, रविंद्र ठाकुर, विजय कुमार सिंह, बैजनाथ दुबे, प्रभात रंजन श्रीवास्तव, संजय सिंह मंटू, उमा शंकर सिंह ईश्वर, कपिल मुनि चौबे, दीपक कुमार भवेश कुमार, चंदन कुमार झा, पवन उपाध्याय, हेमंत राव, मुन्ना सिंह, दीपक शुक्ला सचिन चौधरी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और कई लोग मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button