सिखों के पांचवे गुरु श्री गुरु अर्जन देव जी को समर्पित कई स्थानों पर मीठे पानी की शब्बील लगाई गई
जमशेदपुर I सिखों के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस को समर्पित जमशेदपुर के कई स्थानों पर नागरिकों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए मीठे पानी की शब्बील का आयोजन किया गया जिस में चना परसाद और ठंडे पानी का संगत को वितरण किया गया इस विशेष अवसर पर सीजीपीसीके प्रधान सरदार भगवान सिंह चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह महासचिव अमरजीत सिंह परमजीत सिंह काले सलाहकार सुखदेव सिंह बिट्टू कुलदीप सिंह ज्ञानी राजकमल सिंह सुविंदर सिंह सेंट्रल सिक स्त्री सभा की प्रधान रविंदर कौर चेयरपर्सन कमलजीत कौर सुखजीत कौर विशेष रूप से उपस्थित होकर आयोजन कर्ताओं का हौसला बढ़ाया इस मौके पर गोल पहाड़ी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान लखविंदर सिंह पूरी टीम द्वारा खास महल मेंन रोड पर सुंदर नगर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान मलकीत सिंह टीम द्वारा सुंदर नगर में रोड पर सरजंदा प्रधान रविंद्र सिंह टीम द्वारा सर जामदा में तथा आम पार्टी एवं सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरपर्सन कमलजीत कौर चरणजीत सिंह बबलू अभिषेक जी द्वारा एमजीएम अस्पताल के बाहर सुरजीत सिंह चीते परिवार द्वारा सागर होटल के नजदीक एवं बलबीर सिंह गिल द्वारा सोनारी चौक गिल होटल के नजदीक एवं फ्लैग रोड पर नागरिकों के सौजन्य से शब्बील लगाई गई आदि कई अन्य लोग उपस्थित थे