FeaturedJamshedpurJharkhand

गर्मी के प्रकोप को देखते हुए संभव संस्था ने आम लोगों के लिए लगाया प्याऊ

जमशेदपुर । संभव संस्था के द्वारा साकची शिव चंन्द्रा क्लिनिक के पास दो घड़ों के साथ प्याऊ लगाया गया। संभव की अध्यक्ष श्रीमती सारिका सिंह ने बताया कि गर्मी के मौसम में जल सेवा सबसे बड़ी सेवा है। राहगीरों को शीतल व शुद्ध जल पिलाकर हम उन्हें डायरिया व डीहाइट्रेशन जैसी समस्या से बचा सकते हैं। इसलिए आज हमारी संभव संस्था ने साकची शिव चंन्द्रा क्लिनिक के पास दो घडों के साथ प्याऊ लगाया। ताकि इस भीषण गर्मी में राहगीरों को ताजा व ठंडा पानी मिल सके। इस प्याऊ का हमारे क्लब के सदस्यों द्वारा ध्यान रखा जाएगा साथ ही प्रत्येक दिन इसका पानी भी बदल जाएगा। प्याऊ लगने से शिव चंन्द्रा क्लिनिक में आने जाने वाले मरीजों और अन्य लोग बहुत खुश हुए और हमारे संस्था के लोगों को धन्यवाद दिया। इस दौरान संभव संस्था के मुख्य संरक्षक श्री भरत सिंह, अध्यक्ष सारिका सिंह, पी० पुष्पलता, राजेश कुमार, सैलजा सिंह आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button