साहित्य समिति संस्थान के लोक मंच का हुआ कार्यक्रम
जमशेदपुर। रविवार, १२ फरवरी २०२३ को अपराह्न ४ : ०० बजे से साहित्य समिति , तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में ‘लोक मंच’ ( बहुभाषी काव्य गोष्ठी ) कार्यक्रम अयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के न्यासी श्री अरुण कुमार तिवारी तथा संचालन श्रीमती माधवी उपाध्याय ने की । जबकि स्वागत भाषण डाॅ. रागिनी भूषण एवं धन्यवाद ज्ञापन अशोक पाठक ‘स्नेही’ द्वारा दिया गया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्जवल एवं माँ सरस्वती के तस्वीर पर पुष्पार्पण की गई। तत्पश्चात काव्य पाठ की शुरुआत श्रीमती सुस्मिता मिश्रा के सुमधुर सरस्वती वंदना से हुई ।
इसके बाद शहर के कुल ३१ कलमकारों ने अपनी – अपनी मातृभाषाओं में यथा भोजपुरी , मैथिली , तेलगू , अंगिका, अंग्रेजी , हिन्दी , संथाली, छोटा नागपुरी , संस्कृत , बंगला, पंजाबी वगैरह में रचित काव्य रचनाएं प्रस्तुत की ।
काव्य पाठ करने वालों में सर्वश्री / श्रीमती निर्मला राव , विनय कुमार श्रीवास्तव , जोबा मुर्मू , डाॅ. उदय प्रताप हयात, शेषनाथ सिंह ‘शरद’, शीतल प्रसाद दूबे , जितेश कुमार तिवारी, अशोक पाठक ‘ स्नेही’ , कवलेश्वर पाण्डेय, वीणा कुमारी नंदिनी , कैलाशनाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’ , कुमार राजेन्द्र गोस्वामी , ममता कर्ण, डाॅ. वीणा पाण्डेय ‘भारती’ , कमलाकान्त पाठक ‘कमलेश’ , डाॅ. रागिनी भूषण, भंजदेव देवेन्द्र कुमार ‘व्यथित’ , डाॅ. अरुण कुमार शर्मा, शशि ओझा ‘शशि’, राजेन्द्र साह ‘राज’ , सिद्धनाथ सिंह, नीलिमा पाण्डेय, दिव्येन्दु त्रिपाठी , कुमार संजय सुरिला , शकुंतला शर्मा ,सुस्मिता मिश्रा , कवलेश्वर पाण्डेय, माधवी उपाध्याय , सुदीप्ता जेठी राउत प्रमुख रहे । जबकि साहित्य समिति के सचिव डॉ. अजय कुमार ओझा , विजय नारायण सिंह ‘ बेरुका’, शशि ओझा ‘शशि’, सिद्धनाथ सिंह की उपस्थिति सराहनीय रही ।