FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सावन फैशन फ्यूजन सीजन 2 का ऑडिशन रविवार को आसनसोल में


तिलक कुमार वर्मा/आसनसोल। ब्लूबेरी स्टार इंटरटेनमेंट एवं एजेएस किंगडम डांस स्टूडियो के तत्वाधान में सावन फैशन फ्यूजन सीजन 2 का ऑडिशन 23 जुलाई रविवार को रखा गया है। इस कार्यक्रम के ऑर्गनाइजर कविता बरात है। कविता बरात ने बताया की एक बेहतर मंच देने का हमेशा से प्रयास कर रही है। जिसमे प्रतियोगिताओं को अपने हुनर को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच मिल सके। इसका ऑडिशन आसनसोल के आर के मेमोरियल स्कूल चितरंजन रोड, प्रिया कॉलोनी, नियामतपुर में सुबह 10:00 बजे से रखा गया है। जिसमें डांस और मॉडलिंग प्रतियोगिता शामिल है इस प्रतियोगिता में मिस्टर एंड मिस एंड किड्स कैटेगिरी है। इसमें जूनियर और सीनियर कैटेगिरी में उम्र सीमा 6 साल से 40 साल है। इसकी जानकारी ब्लूबेरी स्टार एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर सागर सिंह ने दिया।

Related Articles

Back to top button