सार्वजनिक भूखंड खाली कराने को लेकर जिम्मेदार बने : धर्मेंद्र कुमार मिश्रा
नेहा तिवारी
प्रयागराज। तहसील क्षेत्र कोराव के भवानीपुर ग्राम पंचायत में प्रधान ने लेखपाल और राजस्व निरिक्षक पर अतिक्रमण करने वालो से मिलकर सार्वजनिक भूखंड को अवैध रुप से कब्जा करने का अरोप लगाया है। प्रधान का कहना है कि अतिक्रमण कारियो के व्दारा सार्वजनिक भूखंडो पर कब्जा कर लेने के कारण शौचालय, सड़क, तालाब आदि की खुदाई जैसे महत्वपूर्ण कार्य नही कराए जा सकते। ग्राम प्रधान धर्मेद कुमार मिश्र ने उपजिलाधिकारी कोराव अभिनव कन्नोजिया को लिखे शिकायत। प्रर्थना पत्र में अरोपित किया है कि गांव के कुछ दबंग किस्म के लोग गाव के नवीन परती बंजर ऊसर श्मशान चकमार्ग तथा तालाब और सार्वजनिक भूखंड पर कब्जा जमाए हुए हैं। स्थानीय लेखपाल व राजस्व निरिक्षक को बार बार कत्राचार किए जाने बावजूद उपरोक्त जिम्मेदार व्दारा अतिक्रमण हटाने में कोई रुचि नही ली जा रही है। उपरोक्त अधिकारी की उदासीनता के कारण यह बात प्रामाणित हो रही है कि अतिक्रमणकारीयो के साथ इनकी पूरी मिलि भगत है ।
और ग्राम प्रधान ने बताया की सामूहिक शौचालय, सड़क, आगानवाडी़ केन्द्र तथा श्मशान और काब्रिस्तान की बाउंडी़ आदि जैसे जरुरी कार्य नहीं कराए जा सकते।