सामाजिक कार्य ही समाज में विश्वसनीयता को स्थापित करती है : दिनेश कुमार
संजीव नेत्रालय द्वारा सी पी कबीर क्लब टुइलाडूंगरी में लगाया गया नेत्र जांच शिविर
जमशेदपुर। संजीव नेत्रालय के सहयोग और भाजपा नेता श्रीनू राव के प्रयास से सी पी कबीर क्लब टुइलाडूंगरी में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बस्ती के 300 से अधिक लोगो ने नेत्र जांच करवाया और डॉ से परामर्श लिया, कार्यक्रम में मुख्यरूप से दिनेश कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष, भाजपा जमशेदपुर महानगर और विशिष्ट अतिथि के रूप में देवकी साह, अध्यक्ष महिला समिति सी कबीर क्लब उपस्थित थी।
दिनेश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की सामाजिक कार्य ही समाज मे विश्वसनीयता को स्थापित करती है, कोरोना काल मे शरीर पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है और नेत्र शरीर का बहुत नाजुक अंगों में से एक है, एक आयुसीमा के पश्चात निरन्तर जांच अति आवश्यक है, बस्ती क्षेत्रो में ऐसे आयोजन जरूरतमंदों के लिए सहायक सिद्ध होते है। श्रीनू राव ने बताया कि बस्ती में निरन्तर स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर, दांत शिविर और वैक्सीनशन कैम्प का भी आयोजन किया जा रहा है ताकि बस्ती ले लोगो को कही बाहर दूर दराज में जाना नही पड़े। नेत्र जांच शिविर में टेक्नीशियन एवं डाक्टर्स की टीम जिन्होंने सहयोग किया ददन सिंह, प्रिया कुमारी, सरस्वती कुमारी, नौशाद, असीम। आयोजन में जिन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई श्रीनू राव, जितेंद्र कुमार साहू, महावीर प्रसाद, राजेश कुमार, कामेश्वर साहू, सुकालू निषाद मनमोहन लाल साहु, प्रशांत गिरी आदि।