FeaturedJamshedpurJharkhand

सामाजिक कार्यकर्ता चंचल भाटिया ने आज शनिवार को 12वीं बार प्लेटलेट्स दान किया


जमशेदपुर;ब्लड बैंक द्वारा चंचल भाटिया से संपर्क किया गया तो सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए जमशेदपुर ब्लड बैंक में जाकर प्लेटलेट्स दान किए।
ज्ञात हो की हाता गीतीलता निवासी श्रीमती उषा मार्डी (72वर्ष) जो टीएमएच अस्पताल में एडमिट हैं. इसके लिये प्लेटलेट्स की आवश्कता थी ताकि उनका इलाज सुचारू रूप से हो सके। इससे पूर्व भी वह 11 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके हैं.


संजय चौधरी जी ने चंचल भाटिया का धन्यवाद एवं आभार किया कि वो लगातार जरूरत मंद मरीज़ों के लिये प्लेटलेट्स एवं रक्तदान करते रहते है जो कि निश्चित रूप से प्रेरणादायक है. उन्होंने कहा कि मौसम बदलाव के कारण डेंगु का प्रकोप आजकल बढ़ा हुआ है एवं प्लेटलेट्स के जरूरतमंद की कतार बढ़ती जा रही है।


इस दौरान हौंसला अफजाई के लिये मुख्य रूप से ब्लड बैंक के प्रमुख संजय चौधरी, डा॰मनोज महतो, रेड क्रॉस के jt सेक्रेटेरी अरिजीत सरकार, प्रभुनाथ सिंह, कोआपरेटिव कॉलेज के बी.के.सिंह उपस्थित रहे ॥

Related Articles

Back to top button