ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

मुख्‍यमंत्री ने 104 करोड़ 81 लाख रुपये की योजनाओं का किया शिलान्यास

नीरज कुमार जैन साहिबगंज: आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण में साहिबगंज पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने लोगो का अभिवादन स्वीकार करते हुए करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण किया। इसके पूर्व पुलिस लाइन मैदान में आयोजित शिविर से सीएम ने कहा कि ईडी ने हमें विपक्ष के अनुरोध पर बुलावा भेज दिया है। इसलिए मुझे माकूल जवाब देंने के लिए जाना ही होगा। बुधवार के दोपहर करीब डेढ़ बजे सीएम का चौपर पहुंचा। सीएम के साथ श्रम मंत्री सत्‍यानंद भोक्‍ता, संसदीय कार्य सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम, राजमहल सांसद विजय हांसदा भी थे। मुख्‍यमंत्री के मुख्‍य सचिव विनय चौबे और डीआइजी सुदर्शन मंडल भी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने 104 करोड़ 81 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घघाटन किया। शिविर उद्घघाटन मे साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव ने सीएम को संथाली पगड़ी पहनाया। वहीं सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष को राज्य का विकास हजम नहीं हो रहा है, इसलिए खूंटी की जांच साहिबगंज तक पहुंच गई, लेकिन माकूल जवाब दिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि विपक्ष के अनुरोध पर ईडी ने बुलाया है, पर हम घबराने वाले नहीं हैं। कहा कि विपक्ष राजनीति में उन्‍हें नहीं हरा सका तो अब संवैधानिक संस्थाओं का उपयोग किया जा रहा है। इशारे में सीएम ने कहा कि उनकी छवि खराब होने से मेरी भी छवि खराब हो गई; तब तो हो गया। षड्यंत्रकारियों को यहां की विधवा महिलाएं, बच्चियां, बुजुर्ग और मजदूर जवाब देंगे। यह सिदो-कान्‍हू की धरती है... जंग लड़ेंगे और जीतेंगे भी मंच से हेमंत ने कहा कि इतिहास गवाह है कि एकलव्य का अंगूठा ले लिया गया था, लेकिन यह सिदो कान्हू की धरती है। हम हर जंग लड़ेंगे और जीतेंगे भी। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में 20 साल से आदिवासी दिवस नहीं मनाया गया। हमारी सरकार में पहली बार यह मनाया गया। अब आगे भी मनाया जाएगा। इस दौरान भाषण देते-देते हेमंत सोरेन भावुक भी नजर आए। सीएम ने की भाजपा विधायक अनंत ओझा की तारीफ, कहा- सारे विपक्षी ऐसे नहीं हैं... इस दौरान हेमंत ने राजमहल विधायक अनंत ओझा की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी विपक्षी विधायक इनके जैसे नहीं हैं। राजमहल विधायक विकास योजनाओं में सहयोग करते हैं। इस शिविर में आए भी हैं। अन्य जगह तो विधायक धरना-प्रदर्शन शुरू कर देते हैं। इधर, आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जितना आवेदन आ रहे हैं, उससे लगता है कि बीते 20 साल में कोई काम हुआ ही नहीं है। उन्‍होंने कहा कि अगले पांच साल में हर खेत तक पानी पहुंचाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button