FeaturedJamshedpur
साकची में मारवाड़ी युवा मंच के रक्तदान शिविर में 200 यूनिट रक्त संग्रह
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220126-WA0037-780x470.jpg)
आलोक पांडेय
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर साकची के ठाकुरबारी रोड स्थित महालक्ष्मी मंदिर के प्रथम तल पर आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस रक्तदान शिविर में रक्तदान के अलावे शुगर, न्यूरो, आंखों की जांच, स्वास्थ्य हेतु डाइजेशन तथा ब्लड प्रेशर की जांच की भी व्यवस्था थी। इस रक्तदान शिविर में दोपहर 2:00 बजे तक 200 यूनिट रक्त का संकलन हो चुका था। काफी संख्या में मारवाड़ी समाज के लोगों ने रक्तदान करके अपना सहयोग दिया। आज रक्तदान के दिन 26 जनवरी होने के कारण जन गण मन अधिनायक जय हे के उद्घोष के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत की गई।