साकची बाजार शिव मंदिर में जोर-शोर से चल रही हैं 35वॉं श्याम महोत्सव की तैयारियां
जमशेदपुर। श्री श्री साकची शिव मंदिर एवं श्री श्याम परिवार का 35वॉं श्री श्री श्याम महोत्सव आगामी 20 फरवरी मंगलवार को धूमधाम से मनाया जायेगा, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस संबंध में श्याम परिवार के उमेश शाह एवं बबलू अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार 20 फरवरी को बाबा के दरबार में भजनों की अमृत वर्षा करने के लिए प्रसिद्ध भजन गायक समस्तीपुर से रेशमी शर्मा, कोलकाता से शुभम-रूपम की जोड़ी शहर आ रहे हैं। साथ ही स्थानीय भजन गायक महावीर अग्रवाल भी बाबा के दरबार में हाजरी लगायेंगें। रात 9 बजे से देर रात प्रभु ईच्छा तक भजनों की अमृत वर्षा होगी। महोत्सव का मुख्य आकर्षण क्रमशः, भव्य दरबार, आलौकिक श्रृंगार, इत्र वर्षा, छप्पन भोग, अखण्ड ज्योत, विशाल संकीर्तन होगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार 20 फरवरी को दोपहर 2 बजे साकची शिव मंदिर से श्याम नाम की ध्वजा लिए निशान (शोभा) यात्रा निकाली जायेगी, जो विभिन्न मार्गाे से होते हुए वापस मंदिर आकर संपन्न होगी। जिसमें 1100 भक्त निशान के साथ शामिल रहेंगें। इसे सफल बनाने में प्रमुख रूप से सुभाष शाह, सुरेश अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, गिरधरी लाल खेमका, कमल चौधरी, नरेश अग्रवाल, विवेक चौधरी, नरेश सिंघानिया, आलोक चौधरी, पवन खेमका, मोहित शाह, आशीष खन्ना, तुषार जिंदल, अंकित अग्रवाल, आनन नरेडी, गौरव जवानपुरिया, नितिन अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, हनी अग्रवाल आदि अपने श्याम प्रेमी सहयोगियों के साथ लगे हुए हैं।