FeaturedJamshedpurJharkhandNational

रामनवमी को लेकर भोजपुरी आदर्श अखाड़ा समिति ने किया बैठक

जमशेदपुर। भोजपुरी आदर्श अखाड़ा समिति राधिकानागर टेल्को में सोमवार को रामनवमी महापर्व को लेकर भोजपुरी आदर्श अखाड़ा समिति की एक बैठक राधिकानगर टेल्को खरंगाझाड़ में की गई जिसमें रामनवमी पूजन को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों के द्वारा यह निर्णय लिया गया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष में रामनवमी पूजन धूमधाम से मनाया जाएगा पूरे क्षेत्र में विद्युत सज्जा,भगवा झंडा से सजाया जाएगा अखाड़ा कमिटी समिती के सदस्य प्रकाश सहाय ने बताया की माई मंदिर स्थान में विधिवत रूप से कलश स्थापना कर चैत्र नवरात्र का पूजन किया जाएगा और षष्ठी के दिन 14 अप्रैल को संध्या में अस्त्र-शस्त्र और झंडा का पूजन रखा गया है सप्तमी के दिन महा आरती और कलाकार के द्वारा खेल दिखाया जाएगा महाअष्टमी के दिन 16 अप्रैल को संध्या में भजनसंध्या, झांकी और अतिथियों को सम्मानित कार्यक्रम राधिकानगर में रखा गया है महानवमी के दिन नगर भ्रमण जुलूस और महाभोग का आयोजन कमिटी के द्वारा किया गया है और विभिन्न अखाड़ा कमेटी से आए जुलूस कमेटी के सदस्यो को सम्मानित किया जाएगा विजयदशमी के दिन झंडा का विसर्जन हनुमान मंदिर खरंगाझाड़ में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कमेटी के तमाम सदस्य और पूरे बस्ती वाले बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं आज के बैठक में मुख्य रूप से शामिल थे मुकेश श्रीवास्तव रंजय मणि त्रिपाठी, प्रकाश सिन्हा, संजय मणि त्रिपाठी, अजय ठाकुर,प्रकाश सहाय,अनुपम सिंह संतोष सिंह, अनुज प्रसाद, राहुल सिंह,अमित प्रसाद,अंकित सिंह, अविनाश सिंह,अंकित अग्रवाल,राहुल तिवारी,राकेश तिवारी,रजनीश झा, राजकिशोर दुबे, जोगेंदर यादव, सन्नी प्रसाद, सागर प्रसाद, प्रदीप, और काफी संख्या में सदस्य गण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button