FeaturedJamshedpurJharkhand

साकची धालभूम क्लब में मारवाडी महिला मंच का डांडिया धमाल नाइट 27 को

जमशेदपुर। मारवाडी महिला मंच जमशेदपुर शाखा का डांडिया धमाल नाइट शुक्रवार 27 अक्टूबर को धालभूम क्लब साकची में होने जा रहा हैं। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। कार्यक्रम में एंट्री कूपन द्वारा प्रवेश होगा। इस संबंध में गुरूवार को मंच की अध्यक्ष बीना अग्रवाल और प्रेस प्रवक्ता सुशीला खिरवाल ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि प्रवेश कूपन के लिए 9304833999, 8809270107, 7858016351, 9431952424 इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता हैं। उन्होंने बताया कि डांडिया धमाल नाइट कार्यक्रम शुक्रवार की संध्या 06 बजे से शुरू होगा। जिसमें पुरूस्कारों की बारिश होगी। इसमें शामिल होने के लिए उम्र की कोई बाधा नहीं हैं। गु्रप ए में 5 से 15 वर्ष, गु्रप बी में 16 से 25 वर्ष, गु्रप सी में 26 से 40 वर्ष, ग्रुप डी में 41 से 50 वर्ष और गु्रप ई में 50 वर्षसे उपर के लोग शामिल होगें। सभी ग्रुप में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार समेत ओपन डांडिया पुरस्कार भी 10 लोगांे को दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button