FeaturedJamshedpurJharkhand

साकची अग्रसेन भवन में लगेगा मारवाड़ी महिला मंच का राखी मेला

जमशेदपुर: मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा द्वारा तीन दिवसीय राखी मेला (प्रदर्शनी कम सेल) का आयोजन साकची श्री अग्रसेन भवन में 29 एवं 30 जून और 1 जुलाई को होगा। इस मेले का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की पत्नी सुधा गुप्ता के कर कमलों द्वारा गुरुवार 29 जून की शाम को 4 बजे किया जाएगा। मेला रोजाना सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा। मेले में मेहंदी लगाया और लगाना सिखाया जाएगा, जो मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा। यह जानकारी संस्था की अध्यक्ष बीना अग्रवाल एवं सचिव सीमा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए मारवाड़ी महिला मंच के द्वारा पिछले 25 सालों से यह मेला लगाया जा रहा है। इस मेला में एक ही छत के नीचे कुर्ती, साड़ी, गिफ्ट आइटम, चादर, बांदरवाल, लड्डू गोपाल की पोशाक, राखी हाथ के बने हुए मंगोड़ी, पापड़, अचार उचित मूल्य में प्राप्त होता है। साथ ही समय की बचत भी होती हैं। इसे सफल बनाने में संस्था की सभी महिलाएं लगी हुई हैं।

Related Articles

Back to top button