साकची अग्रसेन भवन में मना महासर माता का मासिक कीर्तन उत्सव
जमशेदपुर। शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री महासर माता परिवार जमशेदपुर (कोल्हान) द्वारा कुलदेवी महासर माता का तीसरा मासिक कीर्तन उत्सव साकची श्री अग्रसेन भवन में धूमधाम से मनाया गया। यजमान गणेश भालोटिया द्धारा सपत्नी पूजा अर्चना की गयी। पंडित रामजी पारिक ने पूजा की और सबको रक्षा सूत्र बांधा। मुख्य आकर्षण माता का आलौकिक दरबार, छप्पन भोग, महाप्रसाद आदि रहा। कीर्तन शाम 7.30 बजे से शुभारंभ हुआ, जो रात 11.30 बजे तक चला। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर स्थानीय भजन गायक सुमित्रा बनर्जी, रोहित गुलाटी, बंटी चांगिल, सौमी चौधरी, प्रशांत रूस्तोगी द्वारा माता के चरणों में भजनों की अमृत वर्षा कर कुलदेवी का गुणगान किया गया। कलाकारों ने श्री गणेश वंदना से भजनों का शुभारंभ किया। भजनों की शानदार प्रस्तुति पर भक्त माता के जयकारे लगाते हुए झूमते रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से गजानंद भालोटिया, दीपक भालोटिया, संगीता मित्तल, सुनीता पसारी, पुष्पा भालोटिया, नेहा भालोटिया, नमिता अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, जय प्रकाश मित्तल आदि श्रदालु मौजूद थे।