FeaturedJamshedpurJharkhand

साइबर क्राइम और अपराध,करने वाले से पत्नी ने मांगा हर माह 50 हज़ार मुआवजा

जमशेदपुर:जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में एक अनोखा और दिलचस्प मामला आया जिसमे पत्नी ने अपने पति से हर माह 50000 मुआवजा मागा है।पति का कमाई का श्रोत साइबर क्राइम और अपराध दिखलाया है यह अजीबो गरीब मामला पूरे कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं और आम लोगो में चर्चा का विषय बना रहा यह जानकारी जमशेदपुर व्यवस्था न्यायलय के वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेन्द्र सिंह ने बताया। कि मेंटेनेंस का अजीबो-गरीब केस फाइल हुआ पत्नी ने अपने पति से ₹50000 मंथली के लिए मेंटेनेंस मांगा है पत्नी अपने पति का इनकम का स्रोत साइबर क्राइम रोड रोबरी और चोरी लिखा है तथा इन सब से पति लाखों रुपया महीना कमाते हैं और उसी को आधार बनाकर पत्नी ने अपना महिना खर्च के लिए ₹50000 प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज जमशेदपुर में आज एक वाद दाखिल किया है

Related Articles

Back to top button