FeaturedJamshedpurJharkhand

सांसद विद्युत वरण महतो बहरागोड़ा में सड़क दुर्घटना में मारे गए परिजन से मिले

बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरा पंचायत अंतर्गत शालदोहा गांव में विगत शनिवार को भारी वाहन के चपेट में आने से शालदोहा ग्राम निवासी श्री मानीक चंद्र दे की पुत्रवधू का देहांत हो गया था ।
यह दुखद सूचना भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जमशेदपुर सांसद श्री विद्युत वरण महतो को दी थी । सूचना पाकर विगत मंगलवार को सांसद श्री महतो शोकाकुल परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे । परिजनों से मिलकर सांसद श्री महतो ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की । इस दौरान वहाँ ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई।ग्रामीणों ने सड़क दुर्घटना रोकने के लिए कोई वैकल्पिक वयवस्था करने के लिए सांसद श्री महतो से निवेदन किया । सांसद श्री महतो ने तत्काल संबंधित पदाधिकारी से दूरभाष के माध्यम से संपर्क साधते हुए आठ दिनों के अंदर घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सड़कों के बीच जगह जगह पर स्पीड ब्रेकर लगाने के लिए निर्देश दिए तथा उन्होंने ग्रामीणों से कहा अगर आठ दिनों के अंदर विभाग स्पीड ब्रेकर नहीं लगाता है तो इसकी जानकारी उन्हें अवश्य दें। मौके पर सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि,भाजपा नेता चुनु माहाली, पूर्व जिला परिषद सदस्य अर्जुन पूर्ती, मुखिया राम मुर्मू, ज्योत्सनामई बेरा,जतिन बेरा, चिनमय नायक,संजय महतो, हाबल गिरि, पिंटू चंद, महानंद बंद, हाबल चंद, तरुण महतो आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button