FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सांसद विद्युत वरण महतो ने विभिन्न क्षेत्रों में किया झंडोत्तोलन

जमशेदपुर। सांसद विद्युत वरण महतो ने आजादी के 77 वें वर्षगांठ पर शहर के विभिन्न स्थानों पर झंडोत्तोलन किया। सांसद श्री महतो ने सर्वप्रथम सांसद कार्यालय पर झंडोत्तोलन किया एवं इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए उन्हें स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि यह आजादी त्याग, तपस्या और बलिदान किया बदौलत हासिल हुई है। सैकड़ों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति देकर इस आजादी को पाया है । इस अवसर पर यह संकल्प लेना है कि इस रक्षा हर कीमत पर करनी है। श्री महतो ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश पूरी मजबूती से दुनिया के सामने उभर रही है और आने वाले समय में यह देश जल्दी ही विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगी और भारत विश्व गुरु बनेगा। सांसद श्री महतो ने इसके अलावा साकची बसंत ऑफिस के समीप कार्यालय के समक्ष, साकची सब्जी मंडी के तीन स्थानों पर, सोनारी के अटल चौक पर दो स्थानों पर, खरखई ब्रिज के पटेल स्मारक स्थल एवं आदित्यपुर के दो स्थानों पर झंडोत्तोलन किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिक एवं गणमान्यजन विभिन्न स्थानों पर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker