चाईबासा। सिंहभूम की सांसद सह झारखण्ड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने गुरुवार को सदन के पटल पर प्रदेश के सड़कों और राजमार्ग परियोजनाओं से संबंधित मामले को उठाया और कहा कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री यह बताए कि झारखण्ड में केन्द्रीय सड़क और अवसंरचना कोष के अंर्तगत राज्य सरकार ने प्रस्ताव भेजा है या नहीं। केंद्र सरकार द्वारा वहां कौन सी परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है और वर्तमान स्थिति क्या है। उन्होंने कहा कि राज्य के चहुमुंखी विकास के लिए आधारभूत संरचना को मजबूत करना आवश्यक है। सांसद गीता कोड़ा ने राज्यहित में सिंचाई संबंधी मामलों को भी उठाया और कहा कि झारखण्ड राज्य आज भी सिंचाई की समूचित सुविधाओं से कोसो दूर है। किसान हित में इस प्रकार की समस्याओं को दूर करना अति आवश्यक है।