ChaibasaFeatured

सांसद गीता कोड़ा ने सदन के पटल पर रखी एचईसी का मामला

तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा। सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने मंगलवार को लोकसभा सत्र के दौरान सदन के पटल पर हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी “एचईसी ” में कार्यरत कामगार मजदूरों को शीध्र पिछले सात महीनों का बकाया मासिक वेतनमान भुगतान नियमित कराने की मांग केंद्र सरकार के समक्ष रखी ।
सदन में सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि झारखण्ड राज्य में आजाद भारत के केन्द्र सरकार के नौ रत्न सर्वजनिक कंपनी में से एक एचईसी पिछले 63 वर्षों से भारी उद्योग के क्षेत्र में देश का मान बढ़ाते आ रहे है । एचईसी द्वारा देश को अंतरिक्ष अनुसंधान इसरो , रक्षा , परमाणु , ऊर्जा , रेल , ईस्पात और खन्न क्षेत्रों में पुंजीगत उपकरणों के आपूर्तिकर्ता में से एक है ।
इस औद्योगिक प्रतिष्ठान में तीन हजार से भी अधिक कार्यरत कामगार मजदूरों को पिछले सात महीनों से मासिक वेतनमान नहीं दिया जा रहा है चालू महिना का वेतनमान भी कंपनी द्वारा देने में असर्मथता जता रही है । जिससे कामगार मजदूरों के पास आर्थिक तंगी हो गई है कामगार मजदूरों के परिवार के पास भुखमरी की नौबत है । कामगार मजदूर मजबूर होकर वेतन भुगतान के मांग को ले कर सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए विवश है ।
सांसद गीता कोड़ा ने लोकसभा में पंचायतों का आधुनिकीकरण के मामलें पर पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल तथा खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश से संबंधित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल से प्रश्न किया ।

Related Articles

Back to top button