सांसद गीता कोड़ा का प्रयास से कोरोना काल से बंद पड़े ट्रेनों सोनुवा स्टेशन में होगा ठहराव
चाईबासा। विगत 3 वर्ष पहले कोरोना काल के समय बंद हुए ट्रेन जोकि सोनवा स्टेशन पर इस्पात एक्सप्रेस और साउथ बिहार एक्सप्रेस का ठहराव बंद कर दिया गया था। जिसको लेकर यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी इस परेशानी लेकर संसद गीता कोडा ने कई बार यह मुद्दा उठाया था और बार- बार प्रयास करने के बाद सांसद गीता कोड़ा का प्रयास रंग लाया काफी पुरानी मांग सोनुवा के लोगों की गुरुवार को पूरी होने जा रही है इस्पात एक्सप्रेस और साउथ बिहार एक्सप्रेस के ठहराव के लिए काफी दिनों से आंदोलन हो रहा था पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सांसद गीता कोड़ा जन आकांक्षाओं के अनुरूप सड़क पर उतरकर आंदोलन भी किया। और रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर सोनुवा स्टेशन में पूर्व की भांति ट्रेन चलाने की मांग भी रखी थी, सांसद गीता कोड़ा जन आकांक्षा के अनुरूप सदेव कार्य करते रहती है परिणाम सुखद रहा जन आकांक्षाओं के अनुरूप गुरुवार से पुन: ट्रेन सोनुवा स्टेशन पर रुकेगी।