FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सांसद एवं विधायक के प्रयास से गांव में लगा नया ट्रांसफार्मर

चाईबासा। तोंडांगहातू के गोप टोला में बहुत दिनों से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ था। सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु के प्रयास से गांव में 100KVA का नया ट्रांसफार्मर गांव वालों को मिला। गांव वालों के आग्रह पर सांसद एवं विधायक ने ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन भी किया। गांव वालों ने हर्षोल्लास के साथ सांसद एवं विधायक का स्वागत किया। मौके पर सांसद और विधायक ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्यायों को सुना। कहा समस्यायों से हमें अवगत कराऐं, समाधान की दिशा में आवश्यक रूप से हर संभव प्रयास किया जाएगा। बैठक में ग्रामीणों ने गांव में जलमीनार खराब होने कि जानकारी दी। कहा मधु कोड़ा, गीता कोड़ा, सोनाराम सिंकु का यह दूरदर्शी सोच है कि आज जगन्नाथपुर में डिग्री कॉलेज, आयुर्वेदिक काॅलेज, आईटीआई, पालीटेक्निकल कालेज बना है। यहां के बच्चो को शिक्षा के लिए ज्यादा दूर भटकना नहीं पड़े। लोगों ने बताया कि आयुर्वेदिक काॅलेज में डाक्टर बैठने लगे हैं। दवाऐं भी दी जा रही हैं।इस कार्यक्रम में साथ में रंजन गोप, रविशंकर गोप, मुखिया रविन्द्र नाथ तियु, शंकर लागुरी, बसंत गोप, प्रखंड अध्यक्ष ललित दोराईबुरु, निलाम्बर गोप, लक्ष्मीनारायण गोप, महिपाल गोप, किरती गोप, दशमति देवी, विनोती देवी, आफताब आलम, अरसद इकबाल, मोनू घटवारी, रोशन पान, आदि एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button