FeaturedJamshedpurJharkhandNational
सर दौराब्जी टाटा की 165 विं जयंती पर टाटा कॉर्पोरेट यू यूनियन के लोगों ने श्रद्धांजलि दी
जमशेदपुर मे सर दोराब्जी टाटा की 165 विं जयंती के मौके पर टाटा कोरपोरेट एवं टाटा वर्कर्स यूनियन के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बिस्टुपुर स्थित दोराब्जी टाटा पार्क मे स्थापित उनकी प्रतिमा स्थल पर सभी ने पहुंचकर सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें सर दोराब्जी टाटा ने भारत को आर्थिक रूप से मजबूत एवं देश को स्वबलम्बी बनाने हेतु अद्योगिक क्रांति लाइ थी। उन्होंने देश मे पावर प्लांट्स की स्थापना की थी। उद्योगों को बढ़ाने और देश के लोगों को रोजगार प्रदान करने मे उन्होने अहम् भूमिका निभाई, थी। आज उनकी जयंती के मौके पर सभी ने उन्हें याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।