सर्कल इंस्पेक्टर मनोज कुमार पर कर्नल आर पी सिंह जमीन की गलत मापी करवाने का लगाया गंभीर आरोप
कहा, देश की 34 साल सेवा करनेवाले सैन्य अधिकारी को राजनैतिक दबाव के कारण किया जा रहा है प्रताडित
जमशेदपुर । देश की सेवा में 34 वर्ष कई कीर्तिमान हासिल करने वाले कर्नल आर पी सिंह इनदिनों राजनैतिक दबाव के कारण बहुत ही प्रताडित हैं। उन्होंने अंचल कार्यालय के सर्कल इंस्पेक्टर पर मनोज कुमार पर सरकारी पद का दुरुपयोग करने का गंभीर आरोप लगाया है। कर्नल श्री सिंह ने बताया कि पचा पंचायत के अंतर्गत पेंडेताबेरा में स्थित उनका प्लॉट का १८ जुलाई २०२३ को मापी करने का आदेश सी ओ गमहरिया द्वारा दिया गया था। वो अपने प्लॉट में सुबह से ही उपस्थित थे। उदय मार्दी, उनकी पत्नि सुकुमती मार्दी, सर्कल इंस्पेक्टर मनोज कुमार कुछ ग्रामवासियों के साथ आए और उन्हें बताए बिना मनमानी तरीके से मापी किए। जब उन्होंने उनसे पूछा तो बात करने से इंकार कर दिए।
मनमानी तरीके से मापी कर राजनैतिक दबाव में गलत उद्देश्य से रिपोर्ट बनवाया जा रहा हैं। यह मामला (सैनिक अधिकारी की आत्मसम्मान की लड़ाई) झारखंड उच्च न्यायालय के अंतर्गत लंबित हैं। इसके बावजूद इतना जल्दी में गलत तरीके से मापी कर उन्हें प्रताड़ित करने की कोशिश की जा रही हैं। आश्चर्य की बात हैं की जिसका जमीन हैं उसे ही मापी में सम्मिलित नहीं किया गया। मनोज सिंह एक अधिकारी होने के कारण सही और न्यायसंगत तरीका इस्तेमाल करना चाहिए था। न तो उन्हें बताया गया न हमारा हस्ताक्षर लिया गया। लगता हैं कि गलत मापी एक षडयंत्र के जरिए किया जा रहा हैं, जिसमे मनोज कुमार सिंह राजनैतिक दबाव के कारण यह गलत मापी करवा रहे हैं। पेंडेराबेरा के उदय मार्दी के विरुद्ध मैंने जमीन हड़पने की शिकायत की हैं। लगता हैं इसी के बदले में यह किया जा रहा हैं। श्री सिंह ने बताया कि
इस मापी पर उन्होंने आपत्ति दर्ज कराया। ३४ साल देश की सेवा करने के बाद, जहा मुझे राष्ट्रपति का सम्मान, दो सेनाध्यक्षों का प्रशंसा पत्र एवम ढेर सारी सेना मेडल मिला, मेरे साथ ऐसा सलूक से मेरी आत्मसम्मान को गहरा धक्का लगा हैं। डिसेबल्ड पूर्व सैनिक होने के कारण मुझे ५ एकर और १२.५ डेसिमल्स जमीन अधिकृत हैं। ३ ऐकर और १२.५ डेसिमल जमीन के लिए मेरा आवेदन पिछले १६ साल से सरकार में विचाराधीन हैं। मेरी आत्मसम्मान की रक्षा के लिए मुझे इस मामले को झारखंड उच्च न्यायालय में ले जाना पड़ा। इसके बावजूद यह मापी करवाया गया । मुझे बिस्वास हैं कि मुझे न्याय मिलेगा।