महेंद्र कुमार सिंह
सरैयाहाट। सरैयाहाट पंचायत चरका पत्थर ग्राम बूढ़ी झिलवा में 14 वी वित्त से बना जलमीनार 3 माह से खराब है। ग्रामीण बाबूलाल मंडल एवं भोला मंडल का कहना है कि यह 14वी वित्त से बना है, लेकिन इसका काम ठिकेदारो के द्वारा किया गया है । लेकिन ठिकेदारो के द्वारा मेंटेनेंस का काम नहीं किया जा रहा है। जल मीनार खराब रहने से गांव वालों को पानी पीने में कठिनाइयां हो रही है। जल मीनार के खराब होने के कारण हजारों ग्रामीणों को आने की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदार की मनमानी के कारण इसका मरम्मत का बार-बार शिकायत करने के बाद भी नहीं कराया जा रहा है
ज