FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सरहुल पूजा को लेकर केंद्रीय सरहुल पूजा समिति ने शोभा यात्रा को लेकर किया विशेष चर्चा

जमशेदपुर। रविवार को केन्द्रीय सरहुल पूजा समिति, पूर्वी सिंहभूम द्वारा संवाददाता सम्मेलन का आयोजन पुराना सीतारामडेरा स्थित सरना भवन में किया गया। सरहुल पूजा शोभायात्रा 2024 के सम्बंध में जानकारी हुए राकेश उराँव एवं राजेन कुजूर ने बताया कि इस वर्ष शोभायात्रा मुख्य लाइसेंसधारी गंगाराम तिर्की के नेतृत्व में आयोजित की जायेगी प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष आदिवासी एवं मूलवासी समुदाय द्वारा 11 अप्रैल को प्रकृति के महापर्व को हर्षोल्लास के मनाया जाएगा। सरहुल पूजा में सभी सरना स्थलो में समाज के महिला-पुरूष, एवं बच्चों द्वारा पूजा अर्चना की जायेगी जिसमें समाज एवं देश के उत्थान हेतु प्रकृति को संरक्षित करने का संकल्प लिया जाएगा सभी सरना स्थलो की साफ सफाई एवं रंगरोगन का कार्य पूरा कर लिया गया है पूजा के उपरांत दोपहर 3:30 बजे से सीतारामडेरा उराँव समाज भवन प्रांगण से एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी इस शोभायात्रा में आदिवासी मूलवासी समुदाय के उराँव, हो,मुंडा,संथाल,मुखी,भुइयाँ, तुरी,लोहरा समाज समेत अन्य सामाजिक संगठन के महिला-पुरुष,बच्चे-बच्चियाँ, युवक-युवतिया अपने पारम्परिक परिधान एवं वाद्य यंत्रों के साथ इस शोभायात्रा में शामिल होकर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लेते हुए आदिवासी एवं मूलवासी एकता का परिचय पेश करेंगे इस शोभायात्रा के दौरान विभिन्न समुदाय के परिधान एवं विभिन्न तरह के वाद्य यंत्र एवं विभिन्न तरह के नृत्य शैली आकर्षक का केन्द्र होंगे शोभायात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व केन्द्रीय सरहुल पूजा समिति द्वारा जमशेदपुर के बुद्धिजीवी, विभिन्न समाज के आगुवाओ,समाजसेवी, एवं विभिन्न राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया जायेगा उसके उपरांत शोभायात्रा प्रारम्भ की जायेगी जो सीतारामडेरा से प्रारम्भ होकर लाको बोदरा चौक,सीतरामडेरा थाना,एग्रिको लाइट सिग्नल, भालुवासा, कुम्हार पाडा,रामलीला मैदान, साकची मुख्य गोलचक्कर, बसंत सिनेमा रोड,कालीमाटी रोड,टुइलाडूंगरी गोलचक्कर, गोलमुरी होते हुए पुनः सीतारामडेरा में एक सभा के रुप में सम्पन्न होगी।
इससे पूर्व दिनाँक 8/4/2024 को आदिवासी उराँव समाज,सीतारामडेरा द्वारा सरहुल नाईट का आयोजन उराँव समाज भवन प्रांगण मैदान में संध्या 7 बजे आयोजित की जाएगी उक्त कार्यक्रम में राँची के रीझवार ग्रुप द्वारा नागपुरी एवं सांस्कृतिक नृत्य संगीत ओर्केस्ट्रा का आयोजन किया जायेगा एवं विभिन्न समुदायों द्वारा पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति भी की जाएगी।
शोभायात्रा मार्ग में जगह-जगह तोरणद्वार एवं सरना झंडा लगाया जाएगा तथा सभी सरना स्थल पर विद्युत सज्जा भी की जायेगी जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्य लाइसेंसधारी गंगाराम तिर्की से सभी आदिवासी एवं मूलवासी समुदाय के लोगो से अपने पारंपरिक परिधान में शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की है। संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से गंगाराम तिर्की,राकेश उराँव, गोमिया सुंडी,नंदलाल पातर,राजेश कांडयोंग,बुधराम खलखो, शम्भु मुखी,दुर्गामनी बोईपाई,संगीता सामड, बबलू खलखो,राजेन कुजूर,किशोर लकड़ा,संतोष लकड़ा,बुधु खलखो, विवेक सांडिल,एवं अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button