FeaturedJamshedpurJharkhand

सरयू राय के मार्गदर्शन में स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट द्वारा संचालित वीणापाणि पाठशाला का तीन दिवसीय समर कैम्प का आज समापन हुआ

जमशेदपुर । पूर्वी के विधायक सरयू राय के मार्गदर्शन में स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट द्वारा संचालित वीणापाणि पाठशाला का तीन दिवसीय समर कैम्प का आज समापन हुआ। समर कैम्प के समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा प्रतिनिधि एस पी सिंह ने किया। समर कैम्प बतौर मुख्य अतिथि भाजमो महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मंजू सिंह शामिल हुए। उन्होंने बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय विधायक की दूरदर्शी सोच के कारण यह पाठशाला प्रारम्भ हुआ और सैकड़ों जरूरतमंद बच्चे इससे लाभान्वित हो रहे हैं। यहाँ शिक्षा के साथ ही बच्चों को एक अच्छा वातावरण मिल रहा है। उन्होंने उपस्थित समस्त छात्रों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

समर कैम्प में वीणापाणि पाठशाला के चतुर्थ बैच के विद्यार्थी एवं अभिभावक शामिल हुए। समर कैम्प में अभिभावकों ने भी पाठशाला के विषय में अपना अनुभव साझा किया। ज्ञात हो कि विगत वर्ष गुरुपूर्णिमा के अवसर पर जुलाई महीने में विधायक सरयू राय की पहल पर वीणापाणि पाठशाला का शुभारंभ हुआ था। पाठशाला में सरकारी विद्यालयों में अध्ययन करने वाले कक्षा 8वीं, 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग दिया जाता है। 3 महीने में एक बैच पूर्ण होता है। अब तक 3 बैच को कोचिंग की सुविधा दी जा चुकी है। यह चतुर्थ बैच है।

कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुति दीं। कार्यक्रम का संचालन पाठशाला की शिक्षिका दीपिका कुमारी, विषय प्रवेश शिक्षक जगबंधु महतो एवं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका पिंकी पांडेय ने किया

Related Articles

Back to top button