सरयू राय की अनुशंसा पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर) और मोहरदा स्थित प्राचीन मंदिर पातालेश्वर महादेव मंदिर के समीप डीप बोरिंग कराया गया
जमशेदपुर । पूर्वी के विधायक सरयू राय की अनुशंसा पर गोलमुरी, केबल टाऊन स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर) और मोहरदा स्थित प्राचीन मंदिर पातालेश्वर महादेव मंदिर के समीप डीप बोरिंग कराया गया। डीप बोरिंग कार्य की देखरेख कर कर रहे जनसुविधा प्रतिनिधि हरे राम सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों की माँग पर विधायक सरयू राय ने इन कार्यों को करवाया है। और भी स्थल चिन्हित हैं जहाँ डीप बोरिंग किया जाना है। डीप बोरिंग के पश्चात यहाँ सबमर्सिबल पम्प, पाँच हजार लीटर क्षमता का पानी टंकी भी अधिष्ठापित किया जाएगा। ये लग जाने से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय नागरिकों को इसका लाभ मिल पाएगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से भाजमो, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री काशीनाथ प्रधान, असीम पाठक, परनामो गोप, मधुसूदन आचार्य, नूपुर आचार्य, सुप्रिया नायक, पदमिनी देवी, साईवानी देवी, सु देवी एवं सैकड़ो ग्राम वासी वहां उपस्थित थे।।