EducationFeaturedJamshedpurJharkhand

विद्यार्थी परिषद् ने कोल्हान के कुलपति से परीक्षा नियंत्रक अजय चौधरी की शिकायत की

जमशेदपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं बापन घोष ने कोल्हान के कुलपति गंगाधर पांडा को परीक्षा नियंत्रक अजय चौधरी के खिलाफ छात्र छात्राओं से दुर्व्यवहार करने की खिलाफ शिकायत किया गया और उन्हें पद से जल्द बर्खास्त करने का मांग किया गया। पिछले कई बार विद्यार्थियों के साथ दुर्व्यवहार करने की शिकायत किया गया है लेकिन आज तक कोई उचित निर्णय न लिए जाने के कारण अजय चौधरी के द्वारा बार-बार छात्र छात्राओं और छात्र प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार करते है । आज जब छात्रों के द्वारा परीक्षा से सम्बंधित समस्याओं को ले कर परीक्षा नियंत्रक से मिलने गए तो परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया और धमकी भरी बात किया गया है जिसके कारण सभी विद्यार्थियों ने कुलपति को मामले की जांच करने की मांग किया और परीक्षा नियंत्रक को बर्खास्त करने का मांग किया गया अन्यथा विद्यार्थी परिषद् जल्द छात्र आंदोलन की चेतावनी दिया गया। विद्यार्थी परिषद् के नेता बापन घोष ने कहा परीक्षा विभाग पूरी तरीके से सुस्त पड़ी है जब कभी हम लोग परीक्षा विभाग परीक्षा के संबंधित किसी विषय पर बात करने परीक्षा नियंत्रक के समीप जाते हैं तो वह अपने दायित्व से भागते हैं और ये काम मेरा नही है बोल कर छात्र छात्राओं को अपने कार्यालय से भगा देते है। जिसका बिरोध हमने आज किया हैं और आज के मामले को राज्यपाल महोदय को परीक्षा नियंत्रक से शिकायत करेंगे। जिससे किसी विद्यार्थियों के साथ को अधिकारी दुर्व्यवहार न कर सके। इस समय परिषद् के प्रदेश सह मंत्री शशि भूषण रजक, बापन घोष,राहुल कुमार,अमन, अनिकेत,मेधा, खुश्बू आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button