सरदार सुरेंद्र सिंह की मेहनत रंग लाई,मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आदेश के बाद पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता हरकत में आए
पांचो पानी टंकियां में वाटर फ्लोर मीटर लगाने, नदी में लगी इंटकवेल में 60 एचपी का मोटर लगाने तथा 4 इंची पाइप लाइन बीछाने पर सहमत होते हुए आदेश निर्गत किए गए
जमशेदपुर : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के निर्देश के बाद पीएचइडी विभाग आदित्यपुर के कार्यपालक अभियंता हरकत में आए और जुगसलाई क्षेत्र की पांचो पानी टंकियां में वाटर फ्लोर मीटर लगाने का आदेश दिया तथा बागबेड़ा में नदी के किनारे इंटेक्वेल में 40 एचपी मोटर के स्थान पर 60 एचपी की नई मोटर लगाने का आदेश निर्गत किया है यह जानकारी कार्यपालक अभियंता ने सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यपालक अभियंता कार्यालय में मिलने गए प्रतिनिधि मंडल को कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार ने दी साथ ही उन्होंने कहा कि 60 एचपी की मोटर लगाने से जुगसलाई पानी की समस्या दूर हो जाएगी परंतु प्रतिनिधिमंडल मानने को तैयार नहीं हुआ उनका कहना था कि आरपी पटेल स्कूल के पानी टंकी से 4 इंची की पाइपलाइन सफीगंज मोहल्ला में पहुंचाई जाए साथ ही छपरहिया मोहल्ले में जो वाल्व आधा बंद किया है उसे पूर्व की तरह खोल दिया जाए इस पर कार्यपालक अभियंता ने पाइपलाइन लगाने के लिए सर्वे कर एस्टीमेट तैयार करने का आश्वासन दिया प्रतिनिधि मंडल ने यह भी कहा कि पानी समस्या को दूर करने के लिए केवल सुबह 5:30 बजे से 6:15 तक बिजली बंद की जाए और शाम को 5:30 बजे से जो बिजली काटी जाती थी वह ना काटी जाए प्रतिनिधि मंडल में सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा बंटी सिंह टिल्लू शर्मा नितेश कुमार सूरज सिंह छोटू आदि शामिल थे
ज्ञातव्य है कि गत दिनों झारखंड सरकार के स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर से जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी एवं सेंट्रल गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह की मौजूदगी में नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने मिलकर जुगसलाई की पानी समस्या से उन्हें अवगत करते हुए एक ज्ञापन भी सोपा था जिसमें उन्होंने बताया कि जुगसलाई क्षेत्र की कुल पांच पानी टंकियां कोकैपेसिटी के अनुसार पानी नहीं भरा जाता है इस बात को छुपाने के लिए किसी भी पानी टंकी में पानी फ्लोर मीटर नहीं लगाया गया है ताकि लोगों को गुमराह कर रखा जाए।
उन्होंने ज्ञापन में कहा कि जुगसलाई क्षेत्र में वाटर प्लांट पानी टंकी में 2 लाख गैलन, एम इ स्कूल रोड पानी टंकी में 2 लाख गैलन, नगर पालिका पानी टंकी में एक लाख गैलन, जुगसलाई सरकारी अस्पताल पानी टंकी में एक लाख गैलन, आरपी पटेल स्कूल पानी टंकी 1 लाख गैलन पानी देना है परंतु इन टंकियो मे पूरा पानी नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने उपायुक्त से अपने स्तर से जांच करने का अनुरोध किया है ताकि सच्चाई सामने आ सके।
उन्होंने कहा कि जुगसलाई को पानी नहीं मिलने का असली कारण इन पानी टंकियां को पूरा नहीं भरा जाता है।
उन्होंने ज्ञापन में बताया कि बागबेड़ा स्थित नदी में लगाई गई 40 एचपी की मोटर के माध्यम से इंटकवेल से जुगसलाई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में गंदा पानी भेजा जाता है इस पानी को फिल्टर कर इन पांचो पानी टंकियां में भेजा जाता है ज्ञापन में बताया गया कि वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी टंकियां में पानी भरने के लिए 15 साल पहले 40 एचपी की चार एवं 60 एचपी की चार मोटर लगाई गई है जो बहुत ही पुरानी है और हर महीने उसे मरम्मत करवाना पड़ता है यह पुरानी मोटर 1 लाख गैलन पानी टंकी में बढ़ाने में 5 घंटे लगते हैं इस वजह से भी पानी टंकियां नहीं भर पाती है ज्ञापन में जुगसलाई वाटर प्लांट में 60 एचपी की चार एवं 40 एचपी की चार नई मोटरे लगाने की मांग की गई है।
श्री सिंह ने बताया कि केवल बिजली काटने एवं अवैध मोटरों को जपत करने से पानी समस्या का समाधान नहीं है उन्होंने में पानी टंकियां में वाटर फ्लोर मीटर् तत्काल लगाने एवं सभी अपनी टंकियां को पूरा भरने की मांग की है।
उन्होंने तत्काल पानी समस्या को खत्म करने के लिए आर पी पटेल पानी टंकी से सफीगंज मोहल्ला तक 4 इंची नहीं पाइपलाइन बिछाने के लिए अविलंब कार्रवाई करने का अनुरोध किया है साथ ही बागबेड़ा नदी में 60 एचपी की नई मोटर लगाई जाए एवं इंटकवेल को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करने की मांग की है।