FeaturedJamshedpurJharkhand

सयुक्त मोर्चा के संयोजक श्री राकेश्वर पांडे की अध्यक्षता में संपन्न

रांची में भारत की सभी सेंट्रल ट्रेड यूनियन की एक बैठक सयुक्त मोर्चा के संयोजक श्री राकेश्वर पांडे की अध्यक्षता में हुई जिसमे दिनाक 09.07.2021 को रांची स्थित बैठक माननीय विभागीय मंत्री जी के आदेशानुसार झारखंड सरकार द्वारा श्रम,नियोजन, प्रशिछन एवं कौशल विकास विभाग द्वारा जारी 980 ट्रेड यूनियन के निबंधन जो बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2017 में रद्द कर दिया गया था उसे फिर से निबंधन हेतु मौका दिया गया है जिसकी अंतिम तिथि 30.11.2021 है और इसकी सूचना समाचार पत्र के माध्यम से पूरे झारखंड में दी गई है जिसमे वैसी यूनियन जिसका निबंधन रद्द हो गया है उसे दिए फॉर्म के आधार पर निबंधन हेतु आवेदन दे दें और सरकार के आदेशानुसार आगे की कार्यवाही की जायेगी इस अवसर पर इंटक की ओर से श्री राकेश्वर पांडे,बिनोद कुमार राय,मनोज कुमार सिंह, परविंदर सिंह सोहल, एटक की ओर से पी के गांगुली, अशोक यादव, एच एम एस से रमेश कुमार सिंह,वास्ते गिरिनाथ सिंह, असीम कुमार ए आई टी यू सी , ए आई सी सी टी यू से शुबेंदु सेन, सीटू से सचिदानंद मिश्रा, अनिवीन बोस एवम कई यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button