तिलक कु वर्मा
सराईकेला;जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सरायकेला खरसावां के तत्वाधान में समुदायिक भवन खरसावां भारत के 75वी वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सेमिनार का आयोजन किया गया। उक्त सेमिनार का उदघाटन खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं खरसावां राज घराने कि रानी साहिबा के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पूर्व में सभी गणमान्य अतिथियों का पुष्प गुच्छा एवं साल ओढ़कर कार्यक्रम में स्वागत किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर उनके तैलीय चित्र पर मल्यार्पण कर श्रद्वाजंलि अर्तित कर किया गया।
बताते चले कि कार्यक्रम के दौरान खरसावां छऊ नृत्य के कलाकारों ने शिकारी नृत्य कर गांधी के विचारों को सदेश दिया। इसके अलावे वैष्णव जन…, रघुपति राघव राजा राम…, ऐशो आलों…, आजा रे माटी पुकारे तुझे देश पुकारे…,आमरा सोबाई आदिवासी हिन्दु मुस्लिम सिक्ख इसाई…, आदि नृत्य के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्वाजुलि दी गई।
कार्यक्रम को श्री गागराई ने सम्बोधित करते हुए कहा कि गांधी जी महान सोच वाले एक साधारण व्यक्ति थे। उन्होंने कहा इंसान महान पैदा नहीं होता है, उसके विचार उन्हें महान बनाते हैं। विचार और काम की शुद्धता और सरलता ही महान लोगों को आम लोगों से अलग करती है। वे वही काम करते हैं, जो दूसरे करते हैं, लेकिन उनका मकसद समाज में बदलाव लाना होता है। वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजकीय छऊ नृत्य कला केन्द्र के निर्देशक श्री तपन पटनायक ने कहा कि गांधी जी अहिसां और सत्य के पुजारी थे। गांधी जी ने असहयोग आंदोलन, खिलाफत आन्दोलन, नमक सत्याग्रह आंदोलन, भारत छोडो आन्दोलन सहित कई आन्दोलन से लोगों को रू-ब-रू कराया। उन्होने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एक स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान दिया था। उनका नारा जय जवान जय किसान का नारा उेकर उन्होनें न सिर्फ देश की सीमा पर तैनात जवानों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक विश्वरंजन त्रिपाठी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी समेत मंचसीन अतिथियों ने सेमिनार में अपने-अपने गंतब्य रखे।
कार्यक्रम के अंत में खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई ने कलाकारों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया तथा उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने हेतु उन्हें बधाई दी।
कार्यक्रम में उपस्थिति- कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडीओ गौतम कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, SMPO नंदन उपाध्याय, बीईईओ वचन लाल यादव, रानी विज्यादेवी, छऊ गुरू तपन पटनायक एवं अन्य उपस्थित रहें।