समाज कल्याण निदेशालय और यूनिसेफ की संयुक्त रूप से 5 बच्चों का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित
रांची। समाज कल्याण निदेशालय और यूनिसेफ संयुक्त रूप से 5 बैचों में दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। हर परियोजना से एक-एक सुपरवाइजर कुल 224 पर्यवेक्षकों को समुदाय आधारित कार्यक्रमों (सीबीई) और गृह भ्रमन पर प्रशिक्षण दिया जा रह है। पोषण माह के दौरान पहला बैच 29 अक्टूबर 2023 को आयोजित किया गया था। यह प्रशिक्षण समाज कल्याण निदेशक शशि प्रकाश झा (आईएएस) के कर-कमलो द्वारा उद्घाटन किया गया. इस समारोह में सहायक निदेशक सह पोषण अभियान संयुक्त परियोजना समन्वयक श्रीमती कंचन सिंह, यूनिसेफ से पोषण विशेषज्ञ प्रीतिश नायक और सामाजिक व्यवहार परिवर्तन विशेषज्ञ दानिश खान भी उपस्तित थे ।
यह प्रशिक्षण 14 अक्टूबर २०२३ तक चलेगा। प्रमुख पोषण सेवाओं और व्यवहारों को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी समुदाय आधारित कार्यक्रमों और गृह भ्रमन के माध्यम से जन जागृति कार्यक्रम आयोजन करने की क्षमता बर्धन करना इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है। इस प्रशिक्षण का एक अन्य उद्देश्य पी एम एम वी वाई, साबित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना पर आवश्यक जानकारी प्रदान करना और पोषण ट्रैकर और अन्य डिजिटल डैशबोर्ड से संबंधित मुद्दों को हल करना है। यह निदेशालय द्वारा कर्मचारियों के कौशल और ज्ञान का निर्माण करने के लिए उठाया गया एक और नई पहल है।