FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
समाजसेवी पप्पू सिंह ने एक गरीब परिवार को श्रद्धाक्रम में किया मदद
जमशेदपुर। पिछले दिनों बालीगुमा सुखना बस्ती आदर्श ग्राम में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। परिवार के द्वारा श्रद्धाक्रम में सहयोग हेतु विजय सेना से मदद मांगी थी।

विजय सेना के सदस्यों द्वारा इसकी सूचना समाजसेवी पप्पू सिंह को दी पप्पू सिंह के द्वारा आज उस गरीब परिवार को श्रद्धाक्रम में मदद पहुंचाई गई।

पप्पू सिंह ने दुखी परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विजय सोय, राधे प्रमाणिक, मुकेश सिंह, लोबिन माझी, वीरू सिंह, बल्ली सिंह, मंटू मास्टर, डब्लू कुमार, रमेश मुरमू आदि शामिल रहे।
 
				
