FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सभी औद्योगिक इकाइयों एवं उनके वेंडर द्वारा मजदूरों को दी जाने वाली मजदूरी/ वेतन एवं बोनस भुगतान की जांच करें श्रम विभाग : पुरेंद्र

आदित्यपुर सहित कोल्हान की सभी औद्योगिक इकाइयों एवं उनके वेंडर द्वारा मजदूरों को दी जाने वाली मजदूरी/ वेतन एवं कर्मचारियों/ मजदूरों को दी जाने वाली बोनस की जांच श्रम विभाग द्वारा कराए जाने की मांग राष्ट्रीय जनता दल ने की है- उक्त बातें प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम एवं आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कही हैl

पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि कुछ बड़ी औद्योगिक इकाइयों को छोड़कर ज्यादातर औद्योगिक इकाइयां और उनके वेंडर अपने मजदूरों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी एवं लाभांश के आधार पर बोनस का भुगतान नहीं करते हैंl न्यूनतम मजदूरी की मांग करने पर औद्योगिक इकाइयों एवं उनके वेंडर द्वारा अस्थाई मजदूरों को काम से हटा दिया जाता हैl ज्यादातर औद्योगिक इकाइयां न्यूनतम बोनस 8.33% देकर मजदूरों का वास्तविक हक देने से कतराते हैंl उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयों और उनके वेंडर को न्यूनतम 8.33% और अधिकतम 20% बोनस देना है, मगर ज्यादातर इकाइयां न्यूनतम बोनस देकर मजदूरों की हकमारी कर रही हैl

उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों से मांग किया है कि सभी औद्योगिक इकाइयों और उनके वेंडर द्वारा पिछले 3 वर्षों से दी गई मजदूरी एवं बोनस की जांच कराई जाएl न्यूनतम मजदूरी एवं लाभांश के आधार पर वास्तविक बोनस नहीं देने वाले औद्योगिक इकाइयों और उनके वेंडरो पर कार्रवाई की जाए, साथ ही साथ मजदूरों को उनका वास्तविक हक भी इंटरेस्ट के साथ वापस दिलाया जाएl

पुरेंद्र नारायण सिंह ने झारखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान हेमंत सोरेन, माननीय श्रम मंत्री श्रीमान सत्यानंद भोक्ता, विभागीय सचिव श्रीमान राजेश शर्मा, श्रमायुक्त, झारखंड से मांग किया है कि *एक कमेटी बनाकर कोल्हान के सभी औद्योगिक इकाइयों द्वारा मजदूरों को दिए जाने वाले मजदूरी/ वेतन एवं बोनस की सघन जांच कराई जाए* ताकि कोई औद्योगिक इकाइ मजदूरों के साथ अन्याय न कर सकेl

पुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि शीघ्र ही राजद का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री, श्रम मंत्री, श्रम सचिव से मिलेगा एवं मजदूरों को वास्तविक बोनस एवं न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित किए जाने हेतु मांग पत्र सौंपेगाl

प्रेस वार्ता में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे शिक्षाविद एस डी प्रसाद, देव प्रकाश, पार्षद सिद्धनाथ सिंह यादव, प्रमोद गुप्ता, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद शामिल थेl

Related Articles

Back to top button