FeaturedJamshedpur

सबूज बांग्ला ट्रस्ट द्वारा महिलाओं को फिनाइल बनाने की विधि बताई गई।

जमशेदपुर;सामाजिक संस्था सबुज बांग्ला ट्रस्ट द्वारा महिलाओं को फिनाइल बनाने की विधि बताई गई फिनाइल आज के समय में एक बहुत ही उपयोगी वस्तु है. इसका प्रयोग आजकल सभी घरों में घर से लेकर बाथरूम की साफ़ सफाई के लिए किया जाता है. बड़ी बड़ी कम्पनियाँ भी ऐसे प्रोडक्ट बनाकर खूब पैसे कमा रही है. यहाँ पर इसके बनाने का पूरा विवरण दिया जा रहा है.अब महिलाएं इससे स्‍वरोजगार शुरू कर आत्‍मनिर्भर हो सकेंगी।
इस मौके पर* मौसमी दास,शुक्ल बनर्जी,भास्कर दास ,अनूप भट्टाचार्यजी ,शुक्ल मुखर्जी, टुम्पा घोष,पूर्णिमा ..आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button