सफाई मज़दूरों की हालत बहुत ही खराब: रमेश मुखी
जमशेदपुर। रविवार को सुबह 10:00 बजे एआईटीयूसी कार्यालय आम बागान साकची में झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के सचिव रमेश मुखी के अध्यक्षता में ठेका असंगठित एवं साफ सफाई मजदूरों के ऊपर हो रहे चौतरफा शोषण आर्थिक शोषण से संबंधित एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से तय किया गया है कि साफ-सफाई स्थाई प्रकृति का काम है इस कार्य में लगे सभी ठेका मजदूरों को जहां भी कार्यरत है उन्हें अविलंब स्थाई किया जाए और तत्काल में साफ-सफाई के कामों को ठेकेदारी प्रथा के तहत लेना प्रतिबंधित घोषित हो साथी ही टाटा स्टील में ठेका एवं असंगठित मजदूरों के साथ जो शोषण चल रहा है जैसे मेडिकल के नाम पर ₹5000 रूपए घूस लिया जाता है। यह आम चर्चा में है साथी जे०एन०टी०भी०टी०आई० ट्रेनिंग के नाम पर मजदूरों से अंग्रेजी में सवाल किया जाता है और जे०एन०टी०भी०टी०आई० ट्रेनिंग के नाम पर अवैध एक मोटा रकम वसूला जाता है यह भी आम चर्चा में है जोकि बहुत ही भयंकर शोषण हो रहा है टाटा स्टील प्रबंधन के द्वारा जो शोषण चलाया जा रहा है। इसके खिलाफ एक व्यापक आंदोलन की तैयारी के लिए आज के बैठक में हम सर्वसम्मति से जमशेदपुर के सभी बस्तियों में जन जागरण अभियान सह हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। छोटे-छोटे बैठकों का आयोजन किया जाएगा और मजदूरों को जागरूक किया जाएगा ।
इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से यूनियन के महासचिव कामरेड सपन घोषाल, करन हेमब्रम, राजेश श्रीवास्तव ,चुडा हांसदा,संदीप प्रधान ,शांति सवैया राधिका हेमब्रम, एन राव,दूली किस्कू, सुरेश किस्कू,एस परमाणीक,आदि शामिल थे।