FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सनातन उत्सव समिति ने साकची में लगाया छबील, राहगीरों में किया चना शर्बत का वितरण

जमशेदपुर। हिंदूवादी स्वयंसेवी संगठन सनातन उत्सव समिति ने सोमवार को साकची हनुमान मन्दिर के समक्ष छबील लगाकर राहगीरों में चना शर्बत का वितरण कर सेवा दिया। समिति की महिला इकाई ने कार्यक्रम का अगुवाई किया। कड़कड़ती गर्मी में गुरु अर्जन देव जी की शहादत को याद कर आम राहगीरों के मध्य ठंडी सरबत और चने का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सह आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव रामचंद्र सहिस, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश कुमार, आजसू जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, अरुण सिंह, गुरदीप सिंह पप्पू, सतबीर सिंह सोमू, जोगिंदर सिंह जोगी, चंचल भाटिया, बाबू, अप्पू तिवारी, चिंटू सिंह, महेश सिंह, वीर सिंह, सोनू ठाकुर मौजूद रहें। आयोजन में सक्रिय रूप से सनातन उत्सव समिति के महिला इकाई की मीरा सिंह, ममता सिंह, मुस्कान गोराई, पीहू सिंह, रेणु देवी, खुशी सिंह, प्रिया सिंह, मनीषा दयाल, रिया सनातनी, सारथी मुंडा के अलावे विशेष रूप से अंकित आनंद, सुशील पांडेय, अमित सिंह, ललित राव, राहुल दुर्गे, कुलदीप सिंह, अमित प्रसाद, हृतिक चौबे, अभिकान्त ओझा, अमृत सिंह, सुजल कुमार, हर्ष अग्रवाल, नरेंद्र सिंह पिंटू, अमन सिंह, रॉकी सिंह, साहिल पति, संदीप सिंह, विक्रम पंडित, आशीष मिश्रा, लकी कुमार, अर्जुन सिंह, राहुल, प्रदीप सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button