सनातन उत्सव समिति ने मनाई महाराणा प्रताप को जयंती
गर्व है कि मैं उस देश मे जन्म लिया हु जिस देश मे महाराणा प्रताप भी जन्म लिया है - नीरज सिंह
जमशेदपुर। सनातन उत्सव समिति द्वारा भारत माँ के सच्चे सपूत महाराणा प्रताप की जयंती पर साक्ची महाराणा चौक उनके आदम-कद प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर जयंती मनाई गई।
उक्त अवसर पर भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि अदम्य साहस के धनी मा भारती के लाल सिसोदिया वंश के पुत्र मेवाड़ के महाराणा प्रताप ने मुगल साम्राज्य के विस्तारवाद के खिलाफ सैन्य प्रतिरोध के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई,इनके सैन्य कौशल और नेत्र्तव क्षमता के लिये जाने जाते है मुझे गर्व है कि मैं उस देश मे जन्म लिया हु जिस देश मे महाराण प्रताप जैसे प्रभावशाली लोग जन्म लिया और अंतिम समय तक अपनी मातृभूमि के लिये आखिरी सांस तक बहादुरी से लड़ने वाले शख्स जो अपने धर्म और अपना अभिमान के साथ डटे रहे बल्कि अकबर जैसे लोगो के सामने घुटने नही टेके जिन्होंने कभी घास रोटी का विकल्प चुना लेकिन समझौता नही किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से चिंटू सिंह,अरुण सिंह,वीर सिंह, अप्पू तिवारी,राहुल दुर्गे, ललित राव,प्रतीक ,कर्मवीर,कुलदीप सिंह, मनीष प्रसाद, सन्नी सिंह, प्रश्नजीत सिंह, मनप्रीत सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।