FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सदर प्रखंड के बड़ा गुईरा गांव में एस्पायर सामाजिक संस्था के समुदाय शिक्षण संसाधन केंद्र का उद्घाटन डीडीसी संदीप कुमार मीणा ने फीता काट कर किया

चाईबासा :- सदर प्रखंड के बड़ा गुईरा गांव में एस्पायर सामाजिक संस्था के समुदाय शिक्षण संसाधन केंद्र का उद्घाटन डीडीसी संदीप कुमार मीणा ने फीता काट कर किया । जिसमे संस्था द्वारा समुदाय को कम्प्यूटर शिक्षा से जोड़ने हेतु इस सेंटर में 7 सिस्टम, 5 लैपटॉप,प्रिंटर,ज़ेरॉक्स मशीन,प्रोजेक्टर आदि प्रकार की ग्शैक्षणिक सामग्रियां प्रदान की गयी ।जिसका संचालन समुदाय के लोगों के द्वारा टीम गठित वन कम्प्यूटर टीचर भी संस्था के द्वारा ही प्रदान की जायेगी। इसका लाभ गांव के लोगों, बच्चों, महिलाओं को डिजिटल दुनिया से अवगत कराये रखने मे सम्पूर्ण सहयोग मिलती है । मौके पर डीडीसी ने इस पहल की काफी सराहना किया और कहा की गांव के विकास हेतु प्रशासन से जितनी सुविधाएं मिलती है इसे मुहैय्या करवाने की कोशिश करूंगा ।साथ ही लाइब्रेरी के लिए भी जितना हो सके हरसंभव सहयोग करूंगा। वही मुखिया संघ के अध्यक्ष हरिन तामसोय ने कहा कि यह एस्पायर सामाजिक संस्था ड्राप आउट और अनामांकित बच्चों को पुनः विद्यालय भेजने हेतु सहयोग करती है। इसके साथ ही विद्यालयों में बेहतर शिक्षा का माहौल बनाने में सहयोग करती है। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर ज्ञान देकर यह पहल एक नयी पीढ़ी की शुरुआत करती है। वहीं मौके पर एस्पायर सामाजिक संस्था के स्टेट कोर्डिनेटर सह जिला कोर्डिनेटर जी. नरेश ने संस्था का विस्तार रूप से चर्चा किया। मौके पर उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का लुपुंगुटू पंचायत मुखिया गुलसन सुंडी ने गमछा ओढ़ाकर स्वागत किया । इसके साथ ही इस कार्यक्रम में सदर प्रखंड के प्रखंड प्रमुख कल्पना सुंडी,नरसंडा पंचायत मुखिया राम सुंडी, हरिला पंचायत पंसस जोगेंद्र अल्दा आदि गणमान्य उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button