FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सदर अस्पताल , चाईबासा आपातकालीन सेवा कक्ष के समीप मार्ग को दुरुस्त किया जाए : त्रिशानु राय

त्रिशानु राय ने नगर परिषद चाईबासा के कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

चाईबासा : सदर अस्पताल चाईबासा, पूरे प.सिंहभूम जिले के लिए संजीवनी है।
आपातकालीन सेवा कक्ष के समक्ष जल जमाव की स्थिति बनी हुई है , प.सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने शनिवार को नगर परिषद , चाईबासा के कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिभा रानी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है । सौंपे ज्ञापन में त्रिशानु राय ने कहा कि बरसात में मिट्टी गीला होने के कारण कीचड़मय हो गया है । यह ओपीडी , रक्त केन्द्र , कौशल नर्सिंग छात्रावास आदि जाने का भी मार्ग है । आए दिन मोटरसाइकिल सवार भी उधर से गुजरने के प्रयास में चोटिल हो रहे है। ज्ञात हो कि नगर परिषद , चाईबासा के द्वारा उल्लेखित मार्ग पर फेवर ब्लॉक अधिष्ठापित करवाया गया था , किंतु वाहनों के अत्याधिक दबाव के कारण वर्तमान में गड्ढों का रूप ले लिया है । विशेष कर रोगी, वृद्ध, महिला , दिव्यांग लोगों , कौशल नर्सिंग कॉलेज में अध्ययनरत छात्राएं तथा चिकित्सक एवं अस्पताल कर्मी को इस जल जमाव कीचड से हो रही परेशानी पर यथोचित पहल करते हुए मार्ग को जनहित में दुरुस्त करवाया जाए ।

Related Articles

Back to top button