FeaturedJamshedpurJharkhand

सदर अस्पताल के कैंटीन में डॉक्टरों के खाने की थाली में कीड़ा मिलने पर उच्च स्तरीय जांच दोषियों पर कार्रवाई की मांग स्वास्थ्य मंत्री से की गयी

जमशेदपुर । खास महल स्थित सदर अस्पताल के कैंटीन में डॉक्टरों के खाने की थाली में कीड़ा मिलने पर बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के डॉक्टरों से इस संबंध में वार्ता भी किए।
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने इस पूरे मामले को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव ओमप्रकाश सिंह को अवगत करा दिए हैं। मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव ओमप्रकाश सिंह ने पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता को बताया कि मंत्री बन्ना गुप्ता के संज्ञान में इस मामले को डाल दी गई है। मंत्री बन्ना गुप्ता ने सिविल सर्जन से बात कर मामले की जांच प्रारंभ कर दिए हैं।
पंसस सुनील.गुप्ता ने बताया कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। जांच के पश्चात दोषियों पर कार्रवाई भी होनी चाहिए ताकि घटना की पुनरावृति ना हो।

Related Articles

Back to top button