सत्यम संजीवन ट्रस्ट की ओर से बच्चों के लिए निःशुल्क समर कैम्प का आयोजन
जमशेदपुर । सत्यम संजीवन ट्रस्ट के बैनर तले जेम्को मिश्रा बागान गुरुद्वारा लाइन समुदायिक भवन में सलम एवं गरीब बच्चों एवं महिलाओं के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्वी विधानसभा विधाय श्री सरयू राय के द्वारा समर कैंप का उद्घाटन किया गया। समर कैंप वैसे बच्चों एवं महिलाओं के लिए है, जो कि बिल्कुल ही स्लम एवं गरीब है समर कैंप में मुख्य रूप से बच्चों की मानसिक एवं शारीरिक तौर पर उन्हें मजबूत करने के लिए एवं उन्हें हर स्थिति से रूबरू करने के लिए इस कैंप को लगाया गया है।
यह कैंप निशुल्क है। बच्चों को स्वच्छता अभियान से रूबरू एवं खुद को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने के लिए उन्हें जागरूक करना एवं दूसरे दिन वेस्टेज सामानों से नई नई तरह की आर्ट एंड क्राफ्ट ड्राइंग योगा डांस क्लासेस एवं महिलाओं के लिए बचत कैसे करें खुद को आत्मनिर्भर कैसे बनाएं एवं ब्यूटीशियन की बेसिक जानकारी ताकि वह कहीं भी जाए तो खुद को सादगी के रूप में दूसरे के सामने किस तरह से प्रस्तुत करें। यह सारी बातें समर कैंप का उद्देश्य है इस समर कैंप में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य रूप से अजय सिन्हा नवीन कुमार अनिल कुमार काशीनाथ सिंह अमित शर्मा एवं सत्यम संजीवन ट्रस्ट के सदस्य राजकुमार शर्मा बेबी राईना कुमारी आकाश दे सुनील गुप्ता रेखा साहू आनंद कुमार सुमित कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे यह समर कैंप 22 तारीख से 27 तारीख तक जेम्को लक्ष्मी बागान समुदायिक भवन में चलेगी समर कैंप के आखिरी दिन हमारे विधायक सरयू राय की तरफ से कैंप में आए हुए सभी बच्चों के लिए वाटर पार्क में विधायक सरयू राय की तरफ बच्चों के लिए उपहार है।