FeaturedJamshedpurJharkhand

सठिया गए है हरनेक सिंह, होगा मानहानि का मुकदमा दर्ज : सरदार शैलेंद्र सिंह

जमशेदपुर। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नए चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने पूर्व प्रधान हरनेक सिंह द्वारा लगाए गए गबन के आरोप का विरोध करते हुए कहा कि बुजुर्ग अवस्था हो गई है उनकी ओर मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। इसलिए गलत बयानबाजी कर रहे हैं और सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह को भी गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। शैलेंद्र सिंह ने कहा लगता है हरनेक सिंह सठिया गए हैं जो आरोप लगाया है उसे गंभीरता से लेते हुए मैं हरनेक सिंह पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि इस इस मामले में 2013 में भी मुझे फंसाने का प्रयास किया था परंतु जिला प्रशासन की जांच में आरोप सिद्ध नहीं होने पर हमें क्लीन चिट दे दिया गया। महत्वपूर्ण बात यह है कि वे चाहते थे की सेंट्रल कमेटी में उन्हें कोई पद दिया जाए परंतु इनकी उम्र सीमा को देखते हुए उन्हे कोई पद नहीं मिलने पर दुर्भावना से ग्रस्त होकर इस तरह के आरोप लगा रहे हैं समाज जानता है। कि मेरा चरित्र कैसा है इसका सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं है।
वही दूसरी तरफ सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संरक्षक और समाजसेवी गुरदीप सिंह पप्पू ने सेंट्रल कमेटी के पूर्व प्रधान हरनेक सिंह द्वारा गुरुद्वारा कमिटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह पर गवन का आरोप लगाए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हरनेक सिंह जैसे बुजुर्गों को गलत बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्हें अपनी उम्र का भी ख्याल रखना चाहिए। बाकी शैलेंद्र सिंह जैसे कर्मठ एवं हर समाज के लिए समर्पित रहने वाले शैलेंद्र सिंह की छवि को धूमिल करने का प्रयास नहीं करना चाहिए क्योंकि इस मामले में 2013 में ही जिला प्रशासन ने जांच के बाद शैलेंद्र सिंह को क्लीन चिट दे दिया था।

Related Articles

Back to top button