FeaturedJamshedpurJharkhand

जुगसलाई दादी मंदिर मे भादो मास अमावस्या पूजा 14 को

जमशेदपुर। जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड स्थित राणी सती दादी मंदिर मे हर साल भादो मास की अमावस्या को उत्सव के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष 14 सितम्बर गुरूवार को श्रद्धा और विश्वास के साथ भादो अमावस्या पर झुंझुनू वाली श्री राणी सती दादी जी की विशेष पूजा सुबह 06.30 बजे से शुभारंभ होगी। सारे दिन पूजा एवं जात का धार्मिक कार्यक्रम चलता रहेगा। संध्या 6.20 पर आरती एवं रात्रि 8 बजे से भजन कीर्तन का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि भादो अमावस्या पर मंदिर में पूजा एवं दर्शन के लिए दिन भर दादी भक्तों का आना-जाना लगा रहता हैं। जिससे मदिर में मेला जैसा माहौल बना रहता हैं। दादी जी के दरबार को रंग बिरंगे खुशबूदार फूलों से श्रृंगार किया जाएगा। साथ ही मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी। गुरूवार को रात्रि 8 बजे से भजनों का कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम को सुंदर एवं भव्य बनाने के लिए श्री राणी सती मंदिर कमिटी एवं समस्त खीरवाल परिवार श्रद्धा के साथ लगे हुए हैं। मालूम हो कि स्वर्गीय जैदेई खीरवाल (धर्मपत्नी, स्वर्गीय रामेश्वर लाल खीरवाल) के द्वारा 1966 में इस राणी सती मंदिर की स्थापना की गई थी। जमशेदपुर एवं आसपास के इलाके का पहला राणी सती मंदिर होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना करने आतेे हैं।

Related Articles

Back to top button