FeaturedJamshedpurJharkhandNationalUttar pradesh

बिना कागजात के मैंगनीज परिवहन करते ट्रक जब्त

संतोष वर्मा

चाईबासा।बिना कागजात के झारखंड जा रहे 16 चक्के वाले मैंगनीज मालवाहक ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, कल देर रात जोड़ा खनन क्षेत्र से एक 16 चक्के वाले ट्रक में मैंगनीज लादकर बिना किसी कागजात के चंपुआ के रास्ते झारखंड राज्य में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था, तभी चंपुआ पुलिस को किसी स्रोत से सूचना मिली और वाहन को रोककर कागजात की जांच की गयी।निरीक्षण के दौरान मैंगनीज के शिपमेंट से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं होने पर पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया।  हालांकि तीन चार घंटे बाद वाहन मालिक द्वारा कागजात प्रस्तुत किए गए।पर कागजात की जांच के लिए काफी समय तक वाहन को थाना परिसर में रखा गया।क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है।जोड़ा बड़बिल खनन क्षेत्र से रोजाना 4,5 ट्रक में डोको बिना कागजात के मैंगनीज गाड़ी पार हो रही है।इसमें कुछ स्थानीय खनन माफिया की मिलीभगत की भी संभावना है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी देवकी नायक ने कहा ऐसी कोई बात नही वाहन जांच में चालक के पास कागजात नही थे।उसने मालिक के पास कागज होने की बात कही।दी घंटे बाद मालिक द्वारा कागज प्रस्तुत किया गया।कागज के ऑथेंटिक होने की वेरिफिकेशन की जा रही है।

Related Articles

Back to top button