संविधान और कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव : विकास सिंह
मानगो नगर निगम में रिवाइटल की गोली लेकर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह
जमशेदपुर। मानगो नगर निगम में उस समय स्थिति अचानक रोमांचिक हो गई जब दल बल के साथ भाजपा नेता विकास सिंह पहुंचकर मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव को हिम्मत और ताकत बढ़ाने के लिए रिवाइटल की गोलियां दिया। मानगो नगर निगम में भाजपा नेता विकास सिंह और उनके समर्थकों ने मंत्री से डरना बंद करो। संविधान की धज्जियां उड़ाना बंद करो का जमकर नारा लगाया। मानगो नगर निगम कार्यालय पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव को रिवाइटल की गोली देते हुए कहा कि विगत छः महीना से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अपने आप्त सचिव को आगे करके एन एच 33 आनंद विहार कॉलोनी के मुहाने में करोड़ों रुपए की लागत से छः मंजिला कार्यालय का निर्माण आदिवासी जमीन में करवा रहे है। विकास सिंह ने बताया की सैकड़ो बार नगर निगम के कार्यालय के ईमेल एड्रेस , कार्यपालक पदाधिकारी एवं सिटी मैनेजर के व्हाट्सएप के साथ-साथ दूरभाष एवं लिखित शिकायतें किया है । सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के नियम के अनुसार कार्य कैसे चल रहा है किस परमिट से बन रहा है सूचना मांगी गई थी गोल मटोल सूचना देकर कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने अपना पल्ला झाड़ लिया था। बीच-बीच में कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव विभिन्न माध्यमों से खबर भेजते रहें की मंत्री का मामला है मुझे विवाद में मत डालिए। विकास सिंह ने साफ साफ कह दिया था भारत का संविधान और कानून सभी भारतवासी के लिए समान है चाहे दैनिक मजदूरी करने वाला हो या देश का सबसे धनी व्यक्ति । लगातार छः महीने से शिकायत करने के बाद भी सुरेश यादव के तरफ से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा आप्त सचिव को आगे करके बनाई जा रही करोड़ों की बहु मंजिला इमारत के कार्य को बंद नहीं कराया गया। बार-बार शिकायत करने पर भी वें हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे । कानून और संविधान की रक्षा करने के लिए भाजपा नेता विकास सिंह ने उन्हें हिम्मत और मजबूती देने के लिए आज रिवाइटल की गोली दिया।रिवाइटल की गोली देते हुए विकास सिंह ने कहा कि रिवाइटल की गोली खा कर हिम्मत और कलेजा को बड़ा कीजिए तब जाकर आप कानुन और संविधान की रक्षा कर पाईएगा । विकास सिंह ने ज्ञापन भी दिया सुरेश यादव ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि मुझे पहले कभी ज्ञापन नहीं दिया गया जबकि सच्चाई यह है कि सैकड़ो बार कार्यालय के ईमेल, व्हाट्सएप एवं आरटीआई के माध्यम से शिकायत की गई है लेकिन मामले को मंत्री के कारण ही डर से वें नजर अंदाज करते आ रहे थे । विकास सिंह ने कहा की भारत का संविधान या कानून का कोई भी बाहुबली धज्जी उड़ाएगा वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मंत्री हो या संत्री कानून सबके लिए बराबर है सुरेश यादव रिवाइटल खाने के बाद भी अगर कानून सम्मत काम नहीं करेंगे तो उनके कार्यालय में जाकर संविधान की रक्षा और मंत्री के भय को खत्म करने के लिए आत्मदाह करने का कार्य किया जाएगा । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह ,विजय सिंह ,विजय ओझा ,राम सिंह कुशवाहा, मनोज ओझा ,अजय लोहार ,जीतू गुप्ता ,सुजीत कुमार, मनोज रॉय, नन्हे खान, तौसीफ खान, नीरज साव, मनोज शर्मा, राकेश मंडल, धर्मेंद्र पांडे मुख्य रूप से उपस्थित थे ।