संगठन निर्माण वर्ष पूरा हुआ अगला वर्ष जनमुद्दों और उससे जुड़े जनांदोलन का वर्ष होगा :- सहिस
जमशेदपुर। जिला सम्मेलन हुआ सम्पन्न, अध्यक्ष पद के 4 दावेदार क्रमशः कन्हैया सिंह,स्वप्न सिंहदेव,श्याम कृष्ण महतो,फणीभूषन महतो,बने जबकि सचिव के रूप में धनेश कर्मकार,सचिन प्रसाद,संजय सिंह,कृतिवास मण्डल,शकील अहमदसिद्दकी,सत्यनाथ भूमिज ने और उपाध्यक्ष के लिये मनोज गुप्ता ने दावेदारी पेश किया
● कन्हैया सिंह ने केंद्रीय उपाध्यक्ष स्वप्न सिंह देव के जिला अध्यक्ष के प्रस्ताव पर समर्थन में नाम वापस लिया !
●कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि श्री रामचन्द्र सहिस के साथ विशिष्ट और सम्मानीत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
●कार्यक्रम में स्वागत भाषण कार्यकारी अध्यक्ष श्याम कृष्ण महतो ने किया जबकि संचालन संजय सिंह,अमूल महतो,और अप्पू तिवारी ने किया,और कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने किया और वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ कर सभी कार्यकर्ताओं के बीच रखा,
●जिला सम्मेलन में मुख्यातिथि श्री रामचन्द्र सहिस ने कहा में संगठन का विस्तार संघर्स करने और जनमुद्दों को लेकर जनआंदोलन से पार्टी की मजबूती और वर्तमान समय मे राज्य के राजनीति पर विशेष जोर देना है। खासकर राज्य के मुख्यमंत्री ने जिस तरह चुनाव के वक्त जिस तरह से धोखा दिया है जिन विषयो के साथ जनता को छला है उन्हें उन्ही विषयो के साथ उनके द्वारा किये गए वायदे को याद दिलाना होगा और इसके लिए इस बाहरी सरकार को जोरदार आंदोलन करना होगा और इस कार्य को कोई और नही बल्कि इस राज्य के बेहतर कल्पना करने वाले आजसू पार्टी कर सकती है दूसरे लोग नही कर सकती है। अभी अभी सत्ता में बैठे लोगों का अधिवेशन होने वाला है लेकिन बड़े बड़े होंडिंग में प्रचार प्रसार हो रहा है लेकिन दिखाई सिर्फ दो ही दिखते है पिता और पुत्र बस इन्ही लोगो के बलिदान और त्याग से राज्य का निर्माण हुआ है इस का भी चिंतन करना होगा और यह बताना चाहता हु की लोग भगवान बिरसामुण्डा को भूल गए लोग निर्मल दा के शहादत को भूल गए है जिनके शहादत से ही इस राज्य के निर्माण हुआ है
जेपीएससी के चेयरमैन ही विवादित है और जब सरकार ही विवादित लोगो को इतने बड़े ओहदे का दायित्व दे दिया जायेगा तब राज्य का विकास क्या होगा और जब शिक्षित युवाओ को राज्य के मुख्यमंत्री ने मुर्गीपालन करने की सलाह देने लगे जब शिक्षित युवाओ को मुख्यमंत्री बकरी की खेती करने की सलाह देने लगे तब समझिए कि राज्य की बागडोर ऐसे व्यक्ति के हाथों में जिसके पास ना तो कोई विजन है ना कोई रोजगार के कोई अवसर मिलेंगे,
*सभी प्रस्तावों को केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के पास समर्पित किया जायेगा, और उनके दिशा निर्देश पर पदाधिकारियो का चयन होगा*
●सम्बोधन में रविशंकर मौर्या ने कहा कि राज्य के शिक्षा मंत्री कोरोना काल मे किसी भी बच्चे का फीस नही लगेगा उनका फीस माफ सरकार कराएगी लेकिन दुर्भाग्य इस बात की है कि उसी राज्य के शिक्षा मंत्री अपने नतिनी के फीस भरने स्वयम भरने जाते है और इस राज्य में कोई सुध लेनेवाला है
●बुधेश्वर मुर्मू ने कहा कि पंचायत चुनाव नही कराना हेमन्त सरकार की अबतक की सबसे बड़ी नाकामी है,क्योकि जो ज्वलन्त विषय है ओ गाँव से निकलती है और जब गाँव की समस्या को लेकर पंचायत प्रतिनिधी ही नही रहेगा और जब पंचायत प्रतिनिधि उन ज्वलन्त विषयो को लेकर गम्भीर नही होगा तो राज्य के विकास सम्भव नही होगा
●चन्द्रगुप्त सिंह ने कहा कि पार्टी में संयम और समय को रखना होगा तभी संगठन के मौलिक विचार को आत्मसात करने का वक्त है साथ ही अनुशासन को बनाये रखना ही आगामी चुनाव में सत्ता के शिखर पर बैठाने का कार्य करेगा ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी के प्रधान महासचिव श्रीरामचन्द्र सहिस,स्वप्न सिंहदेव,सागेन हांसदा,बुधेश्वर मुर्मू,चन्द्रगुप्त सिंह,दीपक अग्रवाल,बुल्लू रानी सिंह सरदार,प्रो श्याम कृष्ण मुर्मू,रविशंकर मौर्य,फणीभूषन महतो,नंदू पटेल,अशोक पांडेय,राजेन्द्र सिंह,राजू कर्मकार,जुम्मना खान,संजय मालाकार,श्याम कृष्ण महतो,सुखलाल हेम्ब्रम,संजय सिंह,अशोक मण्डल,प्रकाश विष्वकर्मा,अमोल कुमार महतो,अप्पू तिवारी,कुंदन सिंह,कमलेश दुबे,विमल मौर्या,सन्तोष सिंह,प्रमोद सिंह,हेमन्त पाठक,कृतिवास मण्डल,माणिक मल्लिक,सचिन प्रसाद,समरेश सिंह,क्रांति सिंह,राजेश चौधरी,उमाशंकर सिंह,सोमू भौमिक, के आलावे जिला के सभी प्रखंड के अध्यक्ष सचिव,नगर के सभी अध्यक्ष सचिव समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे.