श्वसन वायरल संक्रमण के लिए थेमिस मेडिकेयर का वायरालेक्स सुरक्षित दवा
जमशेदपुर: कोविड-19 की चौथी लहर के साथ-साथ बारिश का मौसम भी शुरू हो चूका है, जिससे श्वसन संबंधी वायरल संक्रमण भी बढ़ रहे हैं। हल्के से मध्यम कोविड और श्वसन संबंधी दूसरे तीव्र संक्रमणों पर इलाज के लिए थेमिस मेडिकेयर का वायरालेक्स एक प्रभावी और सुरक्षित दवा है। वायरालेक्स मुँह से ली जाने वाली दवा है, इसके 500 एमजी (मिलीग्राम) के टैबलेट आते हैं और पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर के प्रिस्क्रिप्शन पर ही इसे ख़रीदा जा सकता है। तीव्र वायरल श्वसन संक्रमण वायरल संक्रमण का सबसे आम प्रकार है और यह संक्रमण कई दूसरी बिमारियों के कारण भी बन सकते हैं। वायरालेक्स इनोसिन प्रानोबेक्स कोविड-19 पर इलाज का नया विकल्प है। नए वैरियंट्स के बावजूद यह दवा प्रभावी है। वायरालेक्स® का लाभ यह है कि यह दवा सिर्फ कोविड-19 पर नहीं बल्कि दूसरे वायरल संक्रमणों पर इलाज में भी प्रभावी है। यह दवा सुरक्षित और प्रभावी है यह बात भारत में किए गए डबल-ब्लाइंड, रैंडमाइज्ड प्लेसीबो कंट्रोल (क्लीनिकल शोध में इसे गोल्ड स्टैंडर्ड माना जाता है) मल्टीसेंटर ट्रायल में दर्शाया गया है। इस दवा की क्लीनिकल प्रतिक्रिया और इलाज की गति काफी ज़्यादा है यह इस ट्रायल में दिखाया गया। कोविड-19 की डेल्टा लहर के दौरान परीक्षण किए गए थे, जिन मरीज़ों को वायरालेक्स® दवा दी गयी उनके बीमारी के लक्षणों में तेज़ी से और संपूर्ण सुधार दिखाई दिया।